ETV Bharat / city

दुमका में मॉब लिंचिंग: वाहन से सामान चोरी करते ग्रामीणों ने पकड़ा, पीट पीटकर मौत के घाट उतारा

author img

By

Published : Mar 17, 2022, 10:44 PM IST

Mob lynching in Dumka
Mob lynching in Dumka

झारखंड में मॉब लिंचिंग का एक और मामला सामने आया है. दुमका में एक युवक की पीट पीटकर हत्या कर दी गई है. कहा जा रहा है कि युवक वाहन से सामान चुराने की कोशिश कर रहा था इसी दौरान लोगों ने उसे देख लिया. उसने भागने की कोशिश की लेकिन ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और पिटाई की जिससे उसकी मौत हो गई.

दुमका: झारखंड में मॉब लिंचिंग को लेकर विधानसभा ने कानून पारित किया था. हालांकि राज्यपाल ने वापस कर दिया. इसी दिन दुमका में मॉब लिंचिंग की एक घटना सामने आई है. जहां चोरी के प्रयास कर रहे एक युवक की ग्रामीणों ने बेरहमी से पीट पीटकर उसकी हत्या कर दी.


क्या है पूरा मामला: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दासोरायडीह गांव में सड़क किनारे खड़े वाहनों से चोरी का प्रयास रहे चार युवकों पर ग्रामीणों की नजर पड़ गई. ग्रामीणों ने तीनों को खदेड़ा, जिसमें एक युवक ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया. जिसके बाद उसकी जमकर पिटाई की गई और उसे सड़क के किनारे फेंक कर ग्रामीण निकल गए. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने उसे तुरंत फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. अब तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है.

ये भी पढ़ें: झारखंड बजट सत्र: झारखंड में मॉब लिंचिंग और गिरती कानून व्यवस्था को लेकर सदन के बाहर विपक्ष का प्रदर्शन


क्या कहती है पुलिस: मुफस्सिल थाना प्रभारी उमेश राम ने बताया कि युवक सड़क के किनारे खड़े वाहन से चोरी का प्रयास कर रहा था और ग्रामीणों ने उसे घेर कर पीटा. इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. इसके अलावा शव की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस ने जब आसपास के लोगों से पूछताछ की तो बताया गया कि देर रात चार युवक दासोरायडीह पेट्रोल पंप के पास खड़े ट्रकों का शीशा को तोड़कर सामान चुराने का प्रयास कर रहे थे. इसकी भनक जब ग्रामीणों को लगी तो चारों अपराधियों को खदेड़ा. तीन तो भागने में सफल रहे पर एक पकड़ा गया. उसे जमकर पीटने के बाद घायल अवस्था मे युवक को सड़क के किनारे फेंक सभी ग्रामीण भाग खड़े हुए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.