ETV Bharat / city

दुमका में फिर मिली पेड़ से लटकती नाबालिग की लाश, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

author img

By

Published : Sep 7, 2022, 11:20 AM IST

Updated : Sep 7, 2022, 1:41 PM IST

दुमका में फिर एक पेड़ से लटकती लाश मिली है(Minor body found in Dumka ). लाश नाबालिग लड़के की है. जिसकी पहचान दसवीं के छात्र के रूप में हुई है. पुलिस मामले की जांच जुट में गई है.

Minor body found in Dumka
Minor body found in Dumka

दुमकाः जिले के नगर थाना क्षेत्र के न्यू बांध पाड़ा में एक नाबालिग का पेड़ से लटकता शव बरामद किया गया(Minor body found in Dumka) है. वो दसवीं का छात्र था. घर वालों का का कहना है कि वह सुबह नाश्ता करके घर से निकला. काफी देर तक घर नहीं आया तो परिजन उसे खोजने निकले और उस जगह पहुंचे जहां वह अक्सर दोस्तों के साथ बैठा करता था और वही एक पेड़ से झूलता उसका शव देखा गया.


पड़ोसियों का है कहना नाबालिग की हुई है हत्याः मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो चुकी है. पड़ोसियों का कहना है कि नाबालिग की हत्या हुई है, क्योंकि पेड़ से लटके शव के दोनों पैर पूरी तरह जमीन से सटे हुए थे. जो इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि किसी ने उसकी हत्या कर इसे आत्महत्या का रूप देने के लिए फंदे से लटका दिया है.

देखें पूरी खबर
मौके पर पहुंची पुलिसः पुलिस मौके पर पहुंच गई है. जांच के लिए पहुंचे नगर थाना क्षेत्र के एएसआई ध्रुव मिश्रा ने बताया कि परिजनों के कहने पर जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है. शव मिलने के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. लोग तरह-तहर की चर्चा कर रहे हैं.
Last Updated : Sep 7, 2022, 1:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.