ETV Bharat / city

कोरोना मरीज का नहीं रखा जा रहा ध्यान, हेमंत सरकार का ग्राफ गिरा नीचे: लुईस मरांडी

author img

By

Published : Aug 1, 2020, 3:53 PM IST

दुमका जिले में भारतीय जनता पार्टी ने प्रेसवार्ता का आयोजन किया. बैठक को संबोधित करते हुए लुईस मरांडी ने कहा कि दुमका में कोरोना पॉजिटिव मरीजों को समुचित व्यवस्था नहीं मिल पा रही है. यहां तक कि ढंग से पीने का पानी नहीं दिया जा रहा है. कोरोना मरीजों का उचित ध्यान रखना ही चाहिए.

Louis Marandi held meeting in Dumka, BJP meeting in Dumka, news of jharkhand bjp, लुईस मरांडी ने दुमका में की बैठक, दुमका में बीजेपी की बैठक, झारखंड बीजेपी की कबरें
पूर्व मंत्री लुईस मरांडी

दुमका: जिले में भारतीय जनता पार्टी ने प्रेसवार्ता की. इस प्रेसवार्ता को रघुवर सरकार की कल्याण मंत्री रहीं डॉ लुईस मरांडी ने संबोधित किया. इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष निवास मंडल सहित कई नेता उपस्थित रहे.

देखें पूरी खबर
क्या कहा लुईस मरांडी ने लुईस मरांडी ने कहा कि दुमका में कोरोना पॉजिटिव मरीजों को समुचित व्यवस्था नहीं मिल पा रही है. यहां तक कि ढंग से पीने का पानी नहीं दिया जा रहा है. कोरोना मरीजों का उचित ध्यान रखना ही चाहिए. साथ ही साथ जिन लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा है उनके परिवारवालों की क्या स्थिति है, परिवारवालों का भरण पोषण कैसे चल रहा है, इसकी सुध सरकार या जिला प्रशासन नहीं ले रही है. उन्होंने कहा कि कोविड हॉस्पिटल, क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों को सारी व्यवस्था सरकार दुरुस्त करे.

ये भी पढ़ें- पुण्यतिथि विशेष : शिक्षा के विकास और प्रसार के लिए समर्पित थे तिलक

हेमंत सरकार का ग्राफ नीचे गिरा: लुईस मरांडी
लुईस मरांडी ने कहा कि तीन महीने का कोरोना काल अभी तक गुजरा है, उसमें हेमंत सरकार चाहती तो अपना ग्राफ काफी ऊंचा कर सकती थी, लेकिन उन्होंने इस दौरान बेहतर परफॉर्मेंस नहीं दिखाया. जिससे उनका ग्राफ काफी नीचे गया है. लुईस ने कहा कि झारखंड सरकार आज सभी मोर्चे पर फेल है.

ये भी पढ़ें- पूर्व में दिए गए सभी अंतरिम आदेश 17 अगस्त तक बढ़ाए गए, झारखंड हाई कोर्ट का फैसला

केंद्र सरकार के कार्यों की सराहना
भाजपा नेता ने केंद्र की मोदी सरकार की सराहना करते हुए कहा कि कोरोना से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने काफी बेहतर कार्य किए हैं. उनकी ओर से जो कदम उठाए गए वह काफी कारगर साबित हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.