ETV Bharat / city

दुमका में महिलाओं पर चढ़ा होली का रंग, जमकर उड़ाए गुलाल, हुआ धमाल

author img

By

Published : Mar 6, 2020, 10:37 PM IST

झारखंड की उपराजधानी दुमका में महिला मंडली की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. होली मिलन समारोह में नए और पुराने होली के गीतों पर जमकर युवतियां, महिलाएं एक दूसरे के साथ थिरकती नजर आईं.

Holi Milan samaroh in Dumka, Holi 2020, Holi of mahila mandali in dumka, दुमका में होली मिलन समारोह, होली 2020, महिला मंडली की होली
होली मिलन समारोह

दुमका: पूरे भारत में होली के पूर्व ही होली का उमंग सिर चढ़कर बोल रहा है. झारखंड की उपराजधानी दुमका भी इससे अछूता नहीं है. शहर की महिला मंडली की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें काफी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया. महिलाओं ने जमकर गुलाल उड़ाए और एक दूसरे से रंग अबीर खेली.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की मांग स्वीकृत, तीन माह के भीतर कृषि नीति और कृषि निर्यात नीति बनेगी: पत्रलेख

होली के नए पुराने गीतों पर जमकर थिरकती नजर आईं
होली का अवसर हो और गीत-संगीत और डांस न हो ऐसा हो ही नहीं सकता. महिलाओं की इस होली मिलन समारोह में नए और पुराने होली के गीतों पर जमकर युवतियां, महिलाएं एक दूसरे के साथ थिरकती नजर आईं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.