ETV Bharat / city

अन्नदाता के जज्बे को सलाम, बंजर जमीन में ला दी हरियाली

author img

By

Published : Jan 15, 2020, 6:45 PM IST

दुमका जरमुंडी प्रखंड के चमराबहियार गांव में एक किसान धर्मराज वेद की कड़ी मेहनत रंग लाई है. किसान ने बंजर जमीन हरियाली से भर दिया है.

Dumka farmers, farming in Dumka, barren land dumka, fertile land in dumka, दुमका के किसान, दुमका में खेती, बंजर जमीन, उपजाऊ जमीन
फसल के साथ किसान

दुमका: जरमुंडी प्रखंड के चमराबहियार गांव में एक किसान धर्मराज वेद ने बंजर जमीन हरियाली से भर दिया है. किसान ने पथरीली जमीन को उपजाऊ बनाकर खेती के लिए उपयुक्त बनाया और आज उसकी खेत में सब्जियों की फसल लहलहा रही है.

देखें पूरी खबर

कोई विशेष सुविधा नहीं मिली
बता दें कि किसान धर्मराज वेद ने टमाटर की खेती में नई प्रणाली का इस्तेमाल किया है. किसान धर्मराज वेद का कहना है कि सरकार की ओर से उन्हें अब तक कोई विशेष सुविधा नहीं मिली है.

ये भी पढ़ें- युवती का अधजला शव बरामद, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

सरकार दें ध्यान
किसान धर्मराज ने कहा कि किसानों को कच्चा फसल को यहां बेचने की कोई सुविधा नहीं है, उन्होंने सरकार से किसानों की ओर ध्यान देने की गुजारिश की है.

Intro:दुमका
***************************************************
दुमका ज़िला के जरमुंडी प्रखंड के चमराबहियार गाँव मे एक गरीब किसान धर्मराज बेध ने बंजर जमीन हरियाली से भर दिया है ।इंसान चाह ले तो बंजर भूमि में भी हरियाली ला सकती हैं,बस एक जज्बे की जरुरत हैं ।इस कहावत का जीता जागता उदहारण चमराबहियार गाँव का एक प्रगतिशील किसान धर्मराज वेद हैं,जिसने पथरीली जमीन को उपजाऊ बनाकर खेती के लिए उपयुक्त बनाया और आज उसके खेत सब्जियों की फसल लहलहा रही है,टमाटर, बेगन ,मिर्च,घौभी,कई तरह की साग की फसल लहलहा रही हैं ।किसान धर्मराज वेध ने टमाटर की खेती नई प्रणाली का प्रयोग किया है,जिसमें झाडी नुमा पौधे तेयार किया है जिसमें भरपुर फसल दे रहा है ।पथरीली जमीन को उपजाऊ भूमि बनाने के लिए जितोड़ मेहनत कर फसल के लायक बनाने वाले किसान धर्मराज बेद का कहना है कि सरकार की ओर से उन्हें अब तक कोई बिशेष सुविधा नही मिली है,अगर लाभ उन्हें प्राप्त हो सरकारी जाय तो छेत्र के किसानों के लिये एक मिसाल कायम कर सकते हैं ।इस गरीब और जितोड मेहनत करने वाले किसान का कहना है कि अगर हमें सरकारी सुविधा मिले तो हम इस जमीन पर ओर तरह -तरह की सब्जी उगा कर दिखा सकता हूँ ।


Body:दुमका
***************************************************
इंसान चाहले तो बंजर भूमि में भी हरियाली ला सकती हैं बस एक जज्बे की जरुरत हैं ।इस कहावत को चरितार्थ कर दिखाया है,जरमुंडी प्रखंड के चमराबहियार गाँव का एक मेहनती किसान धर्मराज बेद ने जिसने अपने बंजर और पथरीली जमीन को उपजाऊ बनाकर खेती लायक बनाया और उसके खेत में टमाटर, बेगन,मिर्च,कई तरह की साग,फुल गोभी,आलू मटर आदि लहलहा रही हैं ।किसान धर्मराज बेद ने टमाटर की खेती नई प्रणाली से की है उसने के पौधें को झाडी नुमा पौधा भरपुर फसल दे रही हैं ।किसान धर्मराज बेद ने कहा कि अगर हमें सरकारी सुविधा उपलब्ध होता तो में भी कई तरह का इसी जमीन पर उपजा सकता हूँ । हम किसानों की सबसे हैं अपने कच्चा फसल को यहाँ पर बेचने का कोई सुविधा नहीं है,ना ही कोई कोलड़सतोरेज नहीं है अगर ये सब सुविधा रहता तो हम किसान अपने फसल को ओने पौने दाम पर बेचने के लिए मजबुर नही होते ।सरकार को हम किसानों पर ध्यान देने की जरुरत हैं ।

किसान- धर्मराज बेद ,जरमुंडी प्रखंड ।


Conclusion:दुमका
***************************************************
दुमका ज़िला के जरमुंडी प्रखंड के चमराबहियार गाँव के एक किसान ने बंजर भूमि को अपने जि तोड़ मेहनत से बना दिया उपजाऊ, उस बंजर भूमि में अभी कई तरह की साग सब्जी लहलहा रही हैं । किसान ने कहा कि अगर हमें कूछ सरकारी सुविधा उपलब्ध होता तो और अच्छा कर सकता हूँ ।इस प्रखंड में नही है किसानों के लिए किसी प्रकार की सुविधा ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.