ETV Bharat / city

दुमका के चुटोनाथ में हर मन्नत होती है पूरी! उदासीनता के कारण नहीं बन पाया धार्मिक पर्यटन स्थल

author img

By

Published : Jan 5, 2020, 9:44 AM IST

दुमका का धार्मिक पर्यटन स्थल चुटोनाथ प्रसिद्ध है. यहां कि प्राकृतिक छटा काफी खूबसूरत है. यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु हर दिन पहुंचते हैं लेकिन सरकारी उदासीनता के कारण आज तक इसका विकास नहीं हो पाया है. अब भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय ने विकसित करने की योजना बनाई है.

Chutonath temple in Dumka
चुटोनाथ मंदिर

दुमका: जिला के जामा प्रखंड स्थित चुटोनाथ में भगवान शिव, देवी पार्वती सहित कई देवी देवताओं के मंदिर हैं. इसके साथ ही यहां पहाड़ी बाबा का भी मंदिर है. यहां हरदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं लेकिन सरकारी उदासीनता के कारण आज तक इसका विकास नहीं हो पाया है. वहीं, सांसद सुनील सोरेन का कहना है कि ब्लूप्रिंट बनाकर तैयार किया जा रहा है. जिसके बाद भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय यहां का विकास करेंगे.

देखें स्पेशल स्टोरी

लोगों की इच्छा होती है पूरी
चुटोनाथ मंदिर के पुरोहित गौरचंद पांडे सहित भक्तों का कहना है कि यहां जो भी सच्चे मन से मांगा जाता है वह मुराद पूरी होती है. भक्त इस बात को लेकर चिंतित भी नजर आते हैं कि यहां का अपेक्षित विकास नहीं हुआ है. वह कहते हैं कि यहां का विकास होना चाहिए ताकि श्रद्धालुओं को सहूलियत मिल सके.

ये भी देखें- रघुवर सरकार ने उड़ाया सिर्फ हाथी, नहीं किया कोई विकास: रामेश्वर उरांव

वहीं, दुमका के सांसद सुनील सोरेन ने कहा कि यहां का विकास बहुत आवश्यक है क्योंकि काफी संख्या में श्रद्धालु आते हैं. उन्होंने कहा कि एक ब्लूप्रिंट तैयार किया जा रहा है और उसके आधार पर भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय ने यहां का विकास होगा.

Intro:दुमका -
दुमका का प्रसिद्ध धार्मिक पर्यटन स्थल चुटोनाथ , जहां कि प्राकृतिक छंटा काफी खूबसूरत है । यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु प्रतिदिन पहुंचते हैं लेकिन सरकारी उदासीनता की वजह से आज तक इसका विकास नहीं हुआ । अब दुमका सांसद सुनील सोरेन ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहां कि एक ब्लूप्रिंट बनाकर भारत सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा इसका विकास किया जाएगा ।

भक्तों की चुटोनाथ बाबा के प्रति है असीम श्रद्धा ।
-----------------------------------------
दुमका जिला के जामा प्रखंड स्थित चुटोनाथ में भगवान शिव , देवी पार्वती सहित कई देवी देवताओं के मंदिर हैं । इसके साथ ही यहां पहाड़ी बाबा का भी मंदिर है । हरे भरे जंगलों के बीच चुटो पहाड़ के नीचे इस मंदिर में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु आते हैं । भक्तों की असीम श्रद्धा है यहां के प्रति । यहां के पुरोहित गौरचंद पांडे सहित भक्तों का कहना है कि यहां जो भी सच्चे मन से मांगा जाता है वह मुराद पूरी होती है । भक्त इस बात को लेकर चिंतित भी नजर आते हैं कि यहां का अपेक्षित विकास नहीं हुआ । वह कहते हैं कि यहां का विकास होना चाहिए ताकि श्रद्धालुओं को सहूलियत मिले ।

बाईट - गौरचंद्र पांडे , पुरोहित
बाईट - बबीता , श्रद्धालु
बाईट - ओमप्रकाश , श्रद्धालु


Body:सांसद सुनील सोरेन ने चुटोनाथ की विकास की कही बात ।
---------------------------------------------------
दुमका सांसद सुनील सोरेन जो जामा प्रखंड के रहने वाले हैं । और जामा प्रखंड में चुटोनाथ बाबा कस मंदिर हैं । ऐसे में दुमका सांसद सुनील सोरेन ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि यहां का विकास बहुत आवश्यक है क्योंकि काफी संख्या में श्रद्धालु आते हैं । उन्होंने कहा कि एक ब्लूप्रिंट मेरे द्वारा तैयार किया जा रहा है और उसके आधार पर भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय द्वारा यहां का विकास होगा ।

बाईंट - सुनील सोरेन , सांसद , दुमका लोकसभा


Conclusion:फाईनल वीओ -
चुटोनाथ आने वाले हजारों श्रद्धालु चाहते हैं कि यहां का विकास हो जो अब तक नहीं हो पाया । अब स्थानीय सांसद की पहल कब तक धरातल पर उतरती है यह देखना दिलचस्प होगा ।

मनोज केशरी
ईटीवी भारत
दुमका
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.