ETV Bharat / city

सीता सोरेन को दुमका सांसद सुनील सोरेन की सलाह, इस्तीफा देकर झामुमो से करें लड़ाई

author img

By

Published : Oct 30, 2021, 6:18 PM IST

Updated : Oct 30, 2021, 6:31 PM IST

सीता सोरेन ने शुक्रवार को एक के बाद एक कई ट्वीट किए. जिसमें उन्होंने अपनी ही पार्टी पर सवाल उठाए थे. इस मामले पर दुमका सांसद सुनील सोरेन का कहना है कि सीता सोरेन को मंत्री नहीं बनाए जाने का दुख है. उन्होंने कहा कि सीता सोरेन लोगों को भ्रमित कर रहीं है. अगर वे झामुमो के खिलाफ हैं तो पार्टी से इस्तीफा देकर उनके खिलाफ लड़ाई लड़नी चाहिए.

Sita Soren should resign from JMM
Sita Soren should resign from JMM

दुमका: झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन की पुत्रवधू सीता सोरेन दुमका के जामा विधानसभा से विधायक हैं. सीता सोरेन ने अपनी ही पार्टी के विरुद्ध कई ट्वीट कर राजनीतिक गर्मी पैदा कर दी है. सीता के इस बयान पर दुमका सांसद सुनील सोरेन जो खुद जामा प्रखंड के ही रहने वाले हैं उन्होंने कहा कि सीता सोरेन जनता को गुमराह करना बंद करें. वे कहते हैं कि जिस तरह से शिबू सोरेन की पुत्रवधू बार-बार ट्वीट कर रही हैं और पार्टी की खामियों को उजागर कर रही है, अगर उसमें जरा भी नैतिकता है तो इस्तीफा दे देना चाहिए फिर झामुमो से लड़ाई करनी चाहिए.

सुनील सोरेन ने कहा कि सीता लोगों को दिग्भ्रमित कर रही हैं क्योंकि एक तरफ वह पार्टी का साथ भी दे रही हैं वहीं, दूसरी तरफ इस तरह का ट्वीट करना समझ से परे है. दुमका सांसद कहते हैं कि शिबू सोरेन परिवार के अंदर सब कुछ ठीक-ठाक है लेकिन इस तरह की बातें जनता को गुमराह करने के लिए है. सुनील सोरेन ये भी कहते हैं कि सीता सोरेन को कष्ट सिर्फ इस बात का है कि हेमंत सरकार में उन्हें मंत्री नहीं बनाया गया. शायद यही वजह है कि वह बार-बार पार्टी विरोधी बयान दे रहीं हैं, लेकिन अंदर से सब मिले हुए हैं. नैतिकता के आधार पर तो सीता को इस्तीफा दे देना चाहिए.

सुनील सोरेन, सांसद, दुमका

ये भी पढ़ें: दीपावली से पहले सीता सोरेन ने फोड़ा ट्वीट बम, झामुमो में मचा हड़कंप

सीता सोरेन ने गुरुवार को किये थे चार ट्वीट
गुरुवार को किए चार ट्वीट में जामा विधायक ने शिबू सोरेन को संबोधित करते हुए लिखा कि 'दलालों और बेईमानों से पार्टी को बचाना अब सिर्फ आपके हाथों में है जिस उम्मीद और आशा के साथ पार्टी की नींव रखी गई थी, उसे सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी सिर्फ आपके हाथों में है. पार्टी तोड़ने की कोशिश करने वालों पर आप कड़ी कार्रवाई करें. इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि जिस जल जंगल जमीन को बचाने के लिए झारखंड का निर्माण किया गया वह झारखंड अब खुद को बचाने का पुकार कर रही है. झारखंड की धरती चीखकर यह कह रही है कि दलालों और बेईमानों के चंगुल से मुझे बचाया जाए. झारखंड की इसी चीख और पुकार को सुनकर शायद दुर्गा सेना का गठन किया गया है.'

पहले भी कई बार सीता सोरेन खोल चुकी हैं मोर्चा
शिबू सोरेन के बड़े दुर्गा सोरेन की पत्नी सीता सोरेन दुमका के जामा क्षेत्र से विधायक हैं. वह लगातार तीन बार चुनाव जीत चुकी हैं. ऐसा नहीं है कि उन्होंने अभी जो चार ट्वीट किया है यह कोई पहला मौका है. इसके पहले भी सीता सोरेन ने हेमंत सरकार और पार्टी के खिलाफ कई बार मोर्चा खोला है. कुछ दिन पहले ही सीता सोरेन की बेटी जयश्री ने दुर्गा सोरेन सेना का गठन किया है. हालांकि, उन्होंने इसे एक सामाजिक संगठन बताया.

Last Updated : Oct 30, 2021, 6:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.