ETV Bharat / city

मछली व्यवसायी से दिनदहाड़े 20 लाख की लूट, कार सवार अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम

author img

By

Published : Jun 27, 2020, 1:18 PM IST

Updated : Jun 27, 2020, 5:05 PM IST

दुमका मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रिंग रोड के पास कुछ अपराधी एक मछली व्यवसायी से 20 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए. जानकारी के अनुसार व्यवसायी ट्रक से बिहार के पूर्णिया से आंध्र प्रदेश जा रहा था. उसी दौरान अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. मामले की जानकारी के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.

Criminals looted 20 lakh from fish businessman
पुलिस स्टेशन

दुमकाः बिहार के पूर्णिया से आंध्र प्रदेश लौट रहे एक मछली व्यवसायी से कार सवार अपराधियों ने 20 लाख रुपये लूट लिए और फरार हो गए. वारदात दुमका जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र की है. मामले की जानकारी के बाद पुलिस अपराधियों की धरपकड़ में जुट गई है. घटना की पुष्टि दुमका एसपी अंबर लकड़ा ने की है.

ये भी पढ़ें- दुमका: धूल फांक रहा 4 साल पहले बना साइबर थाना, अब तक नहीं है FIR दर्ज करने की सुविधा


दुमका एसपी ने दी जानकारी
दुमका एसपी अंबर लकड़ा ने फोन पर बताया कि ने बताया कि आंध्र प्रदेश के मछली व्यवसायी ने मामले के बारे में बताया कि वो 20 लाख रुपए लेकर अपने ट्रक से आंध्र प्रदेश लौट रहा था. दुमका जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रिंग रोड में एक लाल रंग की कार पर सवार कुछ अपराधियों ने ट्रक को ओवरटेक कर रुकवा दिया और हथियार के बल पर 20 लाख रुपये लूट लिए. एसपी ने कहा कि व्यवसायी के कहने पर पुलिस जांच में जुट गई है.

Last Updated : Jun 27, 2020, 5:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.