ETV Bharat / city

दुमका: बाबा बासुकीनाथ धाम मंदिर में पूजा पद्धति में हुआ बदलाव, पंडा-पुरोहित नाराज

author img

By

Published : Apr 3, 2021, 8:24 AM IST

Updated : Apr 3, 2021, 9:27 AM IST

baba basukinath dham temple
बाबा बासुकीनाथ धाम मंदिर

दुमका जिले के विश्व प्रसिद्ध बाबा बासुकीनाथ धाम मंदिर में पूजा पद्धति में आज से बदलाव हुआ. श्रद्धालुओं और पंडा पुरोहितों को करना होगा कोरोना के सभी नियमों का पालन. इधर स्पर्श पूजा बंद हो जाने से बासुकीनाथ के पंडा पुरोहित नाराज नजर आ रहे हैं.

दुमका: कोरोना के बढ़ते प्रकोप से लोगों को सुरक्षित रखने के लिए प्रसिद्ध तीर्थ स्थान बाबा बासुकीनाथ धाम में पूजा अर्चना के नियमों में बदलाव किया गया है. श्रद्धालु आनलाइन रजिस्ट्रेशन कराके कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए अरघा के माध्यम से बाबा का जलाभिषेक कर रहे हैं. हालांकि श्रद्धालुओं को बाबा के स्पर्श कर पूजा नहीं कर पाने का अफसोस तो है बावजूद उसके उत्साह में कोई कमी नहीं है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- रांचीः पुलिस से बचने आरोपी छत से कूदा, पैर की हड्डी टूटी

नाराज हैं पंडा-पुरोहित

जिला प्रशासन कि ओर से लिए गए निर्णय से पंडा पुरोहित समाज खासे नाराज हैं. उनका कहना है कि बाबा बैद्यनाथ धाम देवघर में स्पर्श पूजा की अनुमति है तो फिर बासुकीनाथ धाम में स्पर्श पूजा बंद कर देना न्यायोचित है. दुमका जिला के विश्व प्रसिद्ध बाबा बासुकीनाथ धाम मंदिर में पूजा पद्धति में बदलाव हुआ. श्रद्धालुओं और पंडा पुरोहितों को कोरोना के सभी नियमों का पालन करना होगा.

Last Updated :Apr 3, 2021, 9:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.