ETV Bharat / city

DMCH की व्यवस्था में नहीं हो रहा सुधार, न समय पर होता है इलाज न मिल पाती है दवाइयां

author img

By

Published : Oct 17, 2020, 5:13 PM IST

दुमका के दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल की स्थिति काफी लचर है. चिकित्सकों और चिकित्साकर्मियों की काफी कमी है और यहां न तो समय पर इलाज हो पाता है और न ही सही समय पर दवाइयां मिल पाती है. यहां आनेवाले परिजन भी काफी परेशानियों का सामना करते हैं.

dmch
डिजाइन इमेज

दुमका: झारखंड की उपराजधानी दुमका में स्वास्थ्य व्यवस्था की स्थिति काफी लचर है. 2 साल पहले जब दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल चालू हुआ तो लोगों को लगा की स्थिति सुधरेगी लेकिन आज तक ऐसा नहीं हुआ. खास तौर पर डीएमसीएच में चिकित्सकों और चिकित्साकर्मियों की काफी कमी है. इसका असर सीधे तौर पर मरीजों के इलाज पर पड़ता है, उन्हें समुचित व्यवस्था नहीं मिल पाती. छोटे-मोटे इलाज को अगर हम छोड़ दें तो थोड़ी सी भी गंभीर स्थिति में उन्हें रेफर की पुर्जी थमा दी जाती है. लोगों के सामने विकट समस्या आ जाती है अब क्या करें.

देखें स्पेशल स्टोरी

क्या कहते हैं डीएमसीएच के सुपरिटेंडेंट

दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉ रवींद्र कुमार खुद स्वीकार करते हैं कि मेनपावर की कमी की वजह से मरीजों का सही ढंग से इलाज नहीं कर पा रहे हैं. उनका कहना है कि हमारे यहां चिकित्सकों की आवश्यकता है 65 (पैंसठ) जबकि पदस्थापित है 35 (पैंतीस) फिर चिकित्साकर्मियों की जितनी आवश्यकता है उसके मुकाबले 50% ही पदस्थापित हैं. पदास्थापित चिकित्सकों में भी कई विभाग के चिकित्सक है ही नहीं और कई महत्वपूर्ण विभाग है जिसमें डॉक्टर जितने होने चाहिए उतने नहीं हैं. इन सभी स्थिति में काफी परेशानी हो रही है और हम सही ढंग से इलाज कर पाने में सक्षम नहीं हो पा रहे.

बड़ी उम्मीद के साथ लोग चुनते हैं अपना जनप्रतिनिधि

दुमकावासी बरसों से इंतजार कर रहे हैं कि अब यहां की स्वास्थ्य व्यवस्था सुधरेगी लेकिन उनकी उम्मीद पर किसी ने ध्यान नहीं दिया. झारखंड बनने के बाद कि अगर स्थिति पर हम चर्चा करें तो लगभग सभी राजनीतिक दलों के लोगों ने सरकार बनाई है. जब चुनाव का वक्त आता है तो लोग बड़ी उम्मीद के साथ वोटिंग करते हैं उन्हें लगता है कि हमारा जनप्रतिनिधि इस लचर स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारेगा. लेकिन आप जब भी अस्पताल जाएं तो परेशान चेहरे नजर आ जाएंगे. लोगों का कहना है कि जनप्रतिनिधियों को जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना चाहिए. इस बदत्तर स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करना चाहिए.

ये भी पढ़ें- केंद्र और झारखंड सरकार के बीच तकरार बढ़ी, JMM ने कहा आर्थिक नाकेबंदी करेगी राज्य सरकार

आखिरकार कब सुनी सुनी जाएगी जनता की आवाज

एक बार फिर दुमका में विधानसभा के उपचुनाव के लिए लोग वोटिंग करेंगे. इस बार भी लोग बड़ी उम्मीद के साथ अपना जनप्रतिनिधि चुनेंगे. ऐसे में उस जनप्रतिनिधि का दायित्व है कि जनता के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं का बेहतर इंतजाम करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.