ETV Bharat / city

दुमका को दूसरे जिले से जोड़ने वाली सभी सड़कें-पुल जर्जर, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

author img

By

Published : Jun 29, 2020, 3:43 PM IST

दुमका को अन्य राज्यों से जोड़ने वाली लगभग सभी सड़क जर्जर अवस्था में हैं. लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जर्जर सड़क को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है. वो लगातार सरकार से जर्जर सड़क और पुल को बनाने की मांग कर रहे हैं. जर्जर पुल और सड़क को लेकर सांसद सुनील सोरेन ने झारखंड सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.

All roads and bridges connecting Dumka to another district are dilapidated
जर्जर सड़क से लोग परेशान

दुमका: झारखंड की उपराजधानी दुमका को अन्य जिलों से जोड़ने वाली लगभग सभी सड़कों की हालत बदहाल हो चुकी है. धनबाद, जामताड़ा, देवघर, भागलपुर, पाकुड़, साहिबगंज जिले से दुमका आने वाली सड़कें और पुल जर्जर हो चुके हैं. इससे दुर्घटना की संभावना हमेशा बनी रहती है. जर्जर सड़कों से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है, लोग जिला प्रशासन से त्वरित कार्रवाई सड़क बनवाने की मांग कर रहे हैं.

देखें पूरी खबर
दुमका-जामताड़ा-धनबाद मार्ग पर स्थित विजयपुर पुल की छड़ें निकली बाहरदुमका को जामताड़ा और धनबाद से जोड़ने वाले सड़क मार्ग पर स्थित विजयपुर पुल पूरी तरह जर्जर हो चुका है. पुल पर बड़े-बड़े गड्ढे दिखाई दे रहे हैं, उसकी छड़ें तक बाहर निकल गईं हैं, जबकि यह पुल काफी व्यस्त है. हजारों लोगों का, छोटे-बड़े वाहनों का आना-जाना इस पुल से लगा रहता है. पुल के जर्जर रहने से दुर्घटना की संभावना हमेशा बनी रहती है. लोग इसे काफी खतरनाक मानते हुए जल्द दुरुस्त करने की मांग कर रहे हैं. दुमका को पाकुड़-साहिबगंज से जोड़ने वाली सड़क भी गड्ढे में तब्दील दुमका को पाकुड़ और साहिबगंज से जोड़ने वाली सड़क की स्थिति अत्यंत जर्जर हो चुकी है. सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं. लगातार हो रही बारिश से सड़क की स्थिति और भी खराब हो चुकी है. बारिश से इन गढ्ढों में पानी भर गया है. यह पता नहीं चलता है कि गड्ढा कितना गहरा है, जो भी लोग गुजरते हैं वह जान हथेली पर रखकर ईश्वर का नाम लेकर सड़क पार करते हैं.


सांसद सुनील सोरेन ने सरकार को बताया जिम्मेदार
जर्जर पुल और सड़क को लेकर दुमका सांसद सुनील सोरेन ने कहा कि वाकई स्थिति काफी खराब है, झारखंड सरकार के उदासीन रवैये और लापरवाही की वजह से ऐसा हो रहा है. सांसद ने बताया कि मैंने खुद मुख्यमंत्री से इन सड़कों के विषय में बात की, लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार की प्राथमिकता में जनता का हित नहीं है.


इसे भी पढ़ें:- 'मौत की सड़क' नाम से कुख्यात हो रहा राष्ट्रीय राजमार्ग-33, प्रशासनिक लापरवाही का बना शिकार


क्या कहती हैं दुमका की उपायुक्त
इस संबंध में जब ईटीवी भारत के संवाददाता ने दुमका उपायुक्त राजेश्वरी बी से बात की तो उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की वजह से सड़कों का विकास काम प्रभावित हुआ है. इस संबंध में विभाग से बातचीत जारी है. उन्होंने आश्वासन दिया की जल्दी सब कुछ ठीक हो जाएगा.

क्या किसी बड़े हादसे के बाद जागेगी सरकार
दुमका में पुल-सड़कों की जो स्थिति है उससे किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है. कई लोगों के जान माल का नुकसान हो सकता है. सरकार को अविलंब इस दिशा में कार्रवाई करने की आवश्यकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.