ETV Bharat / city

नियोजन की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे मजदूर, कंपनी पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप

author img

By

Published : Feb 24, 2021, 1:42 PM IST

धनबाद में नियोजन की मांग को लेकर मजदूर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे हैं. इसके साथ ही बीसीसीएल प्रबंधन और अंबे माइनिंग आउटसोर्सिंग कंपनी पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है.

workers sitting on indefinite hunger strike regarding employment in dhanbad
मजदूर

धनबाद: बीसीसीएल ब्लॉक दो क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य गेट के सामने असंगठित आउटसोर्सिंग मजदूर संघ के बैनर तले शैली आउटसोर्सिंग कंपनी के 20 पुराने मजदूर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. इसके साथ ही अन्य पुराने मजदूर भी आंदोलन में शामिल है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़े- 1 मार्च से कक्षा आठ से ऊपर के स्कूल-कॉलेज, कोचिंग संस्थान खुलेंगे, आधी क्षमता से सिनेमाघर भी खोले जाएंगे

मजदूरों ने जताया विरोध
बीसीसीएल प्रबंधन और अंबे माइनिंग आउटसोर्सिंग कंपनी के खिलाफ अपना आक्रोश दिखाते हुए जमकर नारेबाजी कर विरोध जताया. बीसीसीएल प्रबंधन के अधिकारी भूख हड़ताल पर बैठे मजदूरों के बीच पहुंच कर गेट से हटकर अपना आंदोलन करने के लिए कहा गया लेकिन भूख हड़ताल पर बैठे मजदूरों ने गेट के सामने से हटने से इनकार कर दिया. भूख हड़ताल पर बैठे हुसनु अंसारी ने कहा कि नियोजन की मांग को लेकर 20 मजदूर अनिश्चिकालीन भूख हड़ताल पर बैठे हैं.

भूख हड़ताल नहीं किया जाएगा समाप्त

नियोजन को लेकर बीसीसीएल कंपनी प्रबंधन से अंबे माइनिंग प्रबंधन से तीन बार वार्ता किया गया. वार्ता में प्रशासन के लोग भी उपस्थित थे. वार्ता में नियोजन देने की बात की गई थी लेकिन कंपनी अपने वादे से मुकर गई है. विवश होकर आज से भूख हड़ताल पर बैठना पड़ा है. उन्होंने कहा कि शैली आउटसोर्सिंग कंपनी के पुराने मजदूर हैं. नई कंपनी ब्लॉक 2 में अंबे माइनिंग आई है. कंपनी केवल टालमटोल कर रही है. जबतक नियोजन नहीं दिया जाता है यह भूख हड़ताल समाप्त नहीं किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.