ETV Bharat / city

BCCL के बंद पड़े माइंस से जहरीली गैस का रिसाव, दहशत में लोग

author img

By

Published : Feb 10, 2020, 3:28 AM IST

धनबाद के BCCL एरिया-5 के कनकनी कोलियरी के बंद पड़े माइंस से जहरीली गैस का रिसाव, माइंस रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची. लोगों में दहशत.

Dhanbad BCCL, gas leak from mines, poisonous gas leak, धनबाद बीसीसीएल, माइंस से गैस का रिसाव, जहरीली गैस का रिसाव
जहरीली गैस का रिसाव

धनबाद: एक बार फिर बीसीसीएल प्रबंधन की कारगुजारी से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. बीसीसीएल एरिया पांच के कनकनी कोलियरी के बंद पड़े माइंस से अचानक गैस रिसाव शुरू हो गया. सूचना मिलने के बाद माइंस रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंचकर मिट्टी के जरिए भराई में जुटी है. घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है.

देखें पूरी खबर

दहशत में लोग
बता दें कि बीसीसीएल एरिया पांच के कनकनी कोलियरी के भूमिगत खदान के पंखा घर से अचानक तेजी के साथ गैस रिसाव होने लगा. घटना के बाद आसपास के लोग काफी दहशत में है. सूचना मिलने के बाद बीसीसीएल प्रबंधन माइंस रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुंची. टीम ने मिट्टी के जरिए पंखे घर के मुहाने को बंद करने की कवायद तेज कर दी गई है.

ये भी पढ़ें- रांची में महापाप! 17 साल के नाबालिग ने लूटी 9 साल की मासूम की अस्मत

'भविष्य में कभी कोई दिक्कत नहीं होगी'
बताया जा रहा है कि बीसीसीएल की ओर से संचालित इस खदान को पहले भी भरा गया था. खदान में लगी आग की गैस को किसी स्थान से निकलने की जगह नहीं मिली, जिस कारण गैस पंखा घर के खुले मुहाने से तेजी से निकलने लगा. बीसीसीएल प्रबंधन का कहना है कि मुहाने की भराई के बाद भविष्य में कभी कोई दिक्कत नहीं होगी. साथ ही आसपास बसे लोगों को भी किसी तरह की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा.

Intro:धनबाद।एक बार फिर बीसीसीएल प्रबंधन की कारगुजारी से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।बीसीसीएल एरिया पांच के कनकनी कोलियरी के बंद पड़ी माइंस से अचानक गैस रिसाव शुरू हो गया।सूचना मिलने के बाद माइंस रेस्क्यू टीम मौके पर पहुँचकर मिट्टी के जरिए भराई में जुटी है।घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।


Body:बीसीसीएल एरिया पांच के कनकनी कोलियरी के भूमिगत खदान के पंखा घर से अचानक तेजी के साथ गैस रिसाव होने लगा।घटना के बाद आसपास के लोग काफी दहशत में है।सूचना मिलने के बाद बीसीसीएल प्रबंधन माइंस रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुँची।टीम के द्वारा मिट्टी के जरिए पंखे घर के मुहाने को बंद करने की कवायद तेज कर दी गई है।बताया जा रहा कि बीसीसीएल द्वारा संचालित इस खदान को पूर्व में भराई की गई थी।खदान में लगी आग की गैस को किसी स्थान से निकलने की जगह नही मिली।जिस कारण गैस पंखा घर के खुले मुहाने से तेजी से निकलने लगा।बीसीसीएल प्रबंधन का कहना है कि मुहाने की भराई के बाद भविष्य में कभी कोई दिक्कत नही होगी। साथ ही आसपास बसे लोगों को भी किसी तरह की कठिनाई का सामना नही करना पड़ेगा।


Conclusion:तत्काल परिस्थिति में राहत कार्य किए जा रहें हैं।लेकिन यह भविष्य में कितना कारगर होगा यह कह पाना मुश्किल होगा।साथ ही स्थानीय लोग कितने सुरक्षित रहेंगे यह देखने वाली बात होगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.