ETV Bharat / city

धनबाद में 3 फर्जी रिकवरी एजेंट गिरफ्तार, गाड़ी छीनकर भागने की फिराक में थे अपराधी

author img

By

Published : Apr 2, 2021, 7:45 PM IST

धनबाद में तीन फर्जी रिकवरी एजेंट की पुलिस की तत्परता से गिरफ्तारी हुई है. फर्जी रिकवरी एजेंट बनकर कुछ युवक जबरन एक व्यक्ति से किस्त की रकम वसूलने की कोशिश कर रहे थे और रकम न देने पर बाइक छीन कर भागने की फिराक में थे.

Three fake recovery agents arrested in Dhanbad
फर्जी रिकवरी एजेंट गिरफ्तार

धनबाद: अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बरटांड के पास से तीन फर्जी रिकवरी एजेंट को धर दबोचा. पकड़े गए आरोपी निजी कंपनी के रिकवरी एजेंट बताकर एक व्यक्ति से उनके बाइक के लोन के एवज में 10,500 रु की किस्त अदा करने का दवाब बना रहे थे. किस्त की रकम नहीं देने पर उक्त तीनों आरोपी बाइक छीनकर भागने की कोशिश में थे. इस दौरान भुक्तभोगी परमेश्वर टुडू ने तत्काल अनुमंडल पदाधिकारी को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद अनुमंडल पदाधिकारी पुलिस बल के साथ बरटांड पहुंचे और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें-ब्रह्मडीहा कोल ब्लॉक से कोयला चोरी की जांच शुरू, CID ने किया केस को टेकओवर

नहीं मिला एजेंट होने का प्रमाण

पूछताछ में आरोपी उक्त कंपनी के एजेंट होने का कोई प्रमाण नहीं दिखा सके. फिलहाल तीनों आरोपियों को पुलिस हिरासत में धनबाद थाना भेज दिया गया है. भुक्तभोगी सिंदरी निवासी परमेश्वर टुडू ने बताया कि वे अपनी 8 साल की बीमार भतीजी का इलाज कराने एसएनएमएमसीएच आए थे.

ये भी पढ़ें-ETV BHARAT IMPACT: धनबाद में पुलिसिया लाठीचार्ज की घटना पर CM ने लिया संज्ञान, विभागीय कार्रवाई के आदेश

पहले ही भर चुके थे किस्त

घर वापसी के दौरान कुछ युवक जबरन बाइक रुकवाकर लोन की किस्त की रकम देने का दबाव बनाने लगे. रकम न देने पर आरोपी जबरन बाइक लेकर जाने की कोशिश कर रहे थे. परमेश्वर ने बताया कि उनकी बाइक की पूरी किस्त पूर्व में ही जमा कर चुके हैं. अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि शहर में फर्जी रिकवरी एजेंट बनकर लोगों को ठगे जाने की लगातार शिकायतें मिल रहीं थी. आज फिर से इस तरह का मामला सामने आने पर फौरन कार्रवाई की गई. उन्होंने कहा कि पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.