ETV Bharat / city

धनबाद: तेज आवाज के साथ फटी जमीन, बढ़ा भू-धंसान का खतरा

author img

By

Published : Jul 29, 2019, 1:10 PM IST

धनबाद के निरसा में 50 फीट जमीन फट गई, जिसके बाद भू-धंसान का खतरा मंडराने लगा है. इस घटना के बाद से लोग आक्रोशित है.

भू-धसान का खतरा

धनबाद/निरसा: धनबाद के निरसा में तेज आवाज के साथ 50 फीट जमीन फटी, जिससे पास के हनुमान मंदिर पर भूस्खलन का खतरा मंडरा रहा है. इस घटना के बाद लोग डर-सहमे से हैं. वहीं, लोगों में आक्रोश भी है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-9 अगस्त को मनाया जाएगा आदिवासी दिवस, सम्मेलन के माध्यम से लोगों को किया जाएगा जागरुक

जानकारी के अनुसार ईसीएल मुग्मा के मैनेजर आरबी सिंह ने बताया कि भू-धंसान से प्रभावित क्षेत्रों में भराई का काम शुरू करवा दिया है. उन्होंने ये भी कहा कि ये काम पिछले तीन-चार दिनों से हो रही बारिश की वजह से रोका गया है. इस कारण भूमिगत आग और भू-धंसान का खतरा बढ़ा है. वहीं, अगर ईसीएल प्रबंधन द्वारा समय रहते कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता.

Intro:झरिया के बाद निरसा में भी भू धसान का खतरा बढ़ा


Body: निरसा/ तेज आवाज के साथ 50 फीट जमीन फटी पास के हनुमान मंदिर पर भूस्खलन का खतरा मंडराया ईसीएल मुग्मा के गोपीनाथपुर कोलियरी के पास की घटना रविवार को घटना स्थानीय लोगों में आक्रोष है भू धसान की घटना के बाद आसपास के लोग में दहशत व्याप्त है। मुग्मा के ईसीएल प्रबंधक ने भू धसान से प्रभावित क्षेत्रों में शुरू की भराई की काम पिछले तीन-चार दिनों से हो रही बारिश के बाद भूमिगत आग व भू धसान का खतरा बढ़ा है। कोयलांचल धनबाद के प्रभावित इलाकों में झरिया के बाद अब निरसा में भी भू धसान का खतरा बढ़ गया है।
अगर ईसीएल प्रबधक द्वारा समय रहते को कोई ठोस कदम नही उठाया गया तो बड़ी घटना से इंकार नही किया जा सकता।

बाइट:-आर बी सिंह
मैनेजर,गोपिनाथपुर कोलयरी,निरसा


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.