ETV Bharat / city

धनबादः BCCL कर्मी के घर में चोरी, हजारों नकदी समते जेवर पर चोरों ने किया हाथ साफ

author img

By

Published : Aug 5, 2019, 8:05 PM IST

धनबाद में चोर गिरोह ने उत्पात मचा रखा है. चोरों ने बीसीसीएल कर्मी के घर चोरी की, जिसमें चोर हजारों नगद के साथ सोने-चांदी के जेवर ले गए. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

बीसीसीएल कर्मी के घर चोरी

धनबाद: जिले में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. चोर गिरोह पुलिस की लापरवाही से और भी ज्यादा सक्रिय हो गया है. वहीं बाघमारा के मुराईडीह के बीसीसीएल कॉलोनी में चोरी का मामला सामने आया है. जिसमें बीसीसीएल कर्मी बाबुधन राम के बंद क्वार्टर में चोरों ने सेंधमारी की. चोरों ने लगभग पचास हजार नकद और सोने-चांदी के गहनों पर अपना हाथ साफ किया.

बीसीसीएल कर्मी के घर चोरी

इस दौरान आवास में कोई मौजूद नहीं था, इसका फायदा उठाते हुए चोरों ने घर का ताला तोड़कर घटना को अंजाम दिया. इसकी सूचना जब पुलिस को दी गई तो मौके पर पहुंचकर उन्होंने कर्मी की पुत्री और पास-पड़ोस से पूछताछ की.

वहीं पड़ोस के युवक ने जानकारी दी कि पुलिस ने सुचना देने के बहुत देर बाद अपनी कार्रवाई शुरू की. उन्होंने बताया कि बाघमारा के बरोरा थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही है. ऐसे में पुलिस की लापरवाही लोगों पर भारी पड़ रही है.

Intro:स्लग -- बीसीसीएल कर्मी के क्वार्टर में चोरी
एंकर -- बाघमारा के मुराईडीह बीसीसीएल क्लोनी में रहने वाले बीसीसीएल कर्मी बाबुधन राम के बंद क्वार्टर में चोरी की घटना को अंजाम अज्ञात चोरों ने दिया।बीसीसीएल कर्मी अपने पैतृक आवास गया हुआ था।घर में केवल उसकी छोटी बेटी थी।जिसका फायदा चोरों ने उठा चोरी कर लगभग पचास हजार नगद,सोने चांदी के आभूषण सहित अन्य समान ले गया।सूचना मिलने पर बरोरा पुलिस मौके पर पहुच पूछताछ क्लोनीवासियों तथा घर मे रही मासूम बच्ची से किया।Body:घर मे अकेली रही मासूम बच्ची ने बताया कि उसके पिता रविवार के शाम को बाहर गए थे।उसकी माँ पहले से बाहर गई हुई थी।वह पड़ोसी के घर रात में सोई थी।रात में चोर कब आकर चोरी किया पता ही नही चला।नगद,उसकी माँ के जेवरात सहित अन्य समान चोर ले गया।वही क्लोनी में रहने वाले एक अन्य युवक ने कहा कि पुलिस को सूचना देने के बाद बहुत देर से यहां पहुचे।बरोरा थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की घटना हो रही है।आज तक एक का भी उद्भेदन नही हुआ है।आज भी यहां पहुचे कुछ देर समानो को देखने के बाद समेटने का आदेश देकर चलते बने।
बाइट -- बीसीसीएल कर्मी की पुत्री
बाइट -- राहुल कुमार(पड़ोसी)Conclusion:नो
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.