ETV Bharat / city

परिवार के बच्चे के साथ जा रहे युवक को लोगों ने पकड़ा, बच्चा चोर समझकर की पिटाई

author img

By

Published : Oct 6, 2022, 5:23 PM IST

Updated : Oct 6, 2022, 10:38 PM IST

धनबाद में बच्चा चोरी की अफवाह (Rumors of child theft in Dhanbad) फैलते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. ग्रामीणों ने युवक के साथ बच्चे को पकड़ा और युवक की पिटाई कर दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो पता चला की दोनों एक ही परिवार के हैं.

rumors-of-child-theft-in-dhanbad
धनबाद में बच्चा चोरी की अफवाह

धनबादः धनबाद पुलिस लगातार लोगों से अफवाह से बचने की अपील कर रही है. लेकिन इस अपील के बावजूद लोग अफवाहों की चपेट में आ रहे हैं. ताजा घटना गुरुवार को गोविंदपुर थाना क्षेत्र के आसनबनी गांव की (Rumors of child theft in Dhanbad) है. इस गांव में एक युवक के साथ बच्चे को देखकर लोगों ने बच्चा चोर समझ पड़क लिया और जमकर पिटाई कर दी.

यह भी पढ़ेंः धनबाद: उग्र भीड़ ने बच्चा चोर समझ कर युवक को पीटा, बचाने गई पुलिस पर भी हमला

घटना की सूचना मिलने के बाद गोविंदपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पहुंची और लोगों की भीड़ को शांत कराया. इसके बाद आरोपी युवक और बच्चे को साथ थाना लेकर चली गई. मिली जानकारी के अनुसार आसनबनी गांव में एक युवक बच्चे के साथ कही जा रहा था. युवक के साथ बच्चा को देखते ही ग्रामीणों ने पकड़ लिया और पूछताछ करने लगा, लेकिन युवक कुछ बोल पाने में असमर्थ था. इस दौरान दर्जनों ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और आरोपी के हाथ बांधकर पिटाई करने लगी.

देखें वीडियो

डीएसपी अमर पांडेय ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की गई. जांच के दौरान पता चला कि दोनों एक ही परिवार से हैं. युवक थोड़ा मानसिक रूप से बीमार है. इससे वह ज्यादा बोल नहीं पाता है. उन्होंने कहा कि युवक के परिजनों का पता लगाया गया, इसके बाद थाना बुलाकर दोनों को सौंप दिया गया. युवक गोविंदपुर थाना क्षेत्र के ही रहने वाला है. डीएसपी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बच्चा चोरी की अफवाह पर ध्यान ना दें. इस तरह की अफवाह या कोई जानकारी मिलती है तो तत्काल सूचना स्थानीय पुलिस को दें. उन्होंने कहा कि बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Oct 6, 2022, 10:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.