ETV Bharat / city

ट्रक-बाइक की टक्कर में युवक की मौत, मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर उतरे लोग

author img

By

Published : Oct 30, 2021, 1:35 PM IST

धनबाद में बलियापुर गोविंदपुर रोड फ्लाईओवर के पास ट्रक और बाइक की सीधी टक्कर (road accident in Dhanbad) में एक बाइक सवार की मौत हो गई. हादसे के बाद मुआवजे की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया.

one-killed-three-injured-in-truck-and-bike-collision
ट्रक और बाइक की टक्कर में एक की मौत

धनबाद: जिले के बलियापुर गोविंदपुर रोड फ्लाईओवर के पास ट्रक और बाइक की सीधी टक्कर में एक बाइक सवार की मौत(road accident in Dhanbad) हो गई. जबकि दो अन्य बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. इस हादसे के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और सड़क पर उतर कर मुआवजे की मांग करने लगे.

ये भी पढ़ें- धनबाद में तीर्थ यात्रियों से भरी बस पलटी, तीर्थ यात्रा कर सभी लौट रहे थे बंगाल

कैसे हुआ हादसा

बता दें कि हादसे के वक्त बलियापुर गांव के पास से एक बाइक पर तीन लोग सवार होकर गुजर रहे थे. तभी सामने से आ रही ट्रक ने बाइक को चपेट में ले लिए. इसमें कोड़ाहीर के रहनेवाले विजय कुंभकार, भरत कुंभकार और दीपक कुंभकार घायल हो गए. तीनों घायलों को शहीद निर्मल महतो अस्पताल ले जाया गया, जहां भरत कुंभकार की इलाज के दौरान मौत हो गई.

भीड़ को समझाने में जुटी पुलिस

हादसे में मृत बाइक सवार बलियापुर थाना क्षेत्र के कोड़ाहीर का रहनेवाला था. इससे हादसे के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और मुआवजे-ट्रक ड्राइवर पर कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क को बाधित कर दिया. सूचना मिलने के बाद बलियापुर थाना प्रभारी श्वेता कुमारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचीं और समझाने की कोशिश की. लेकिन खबर लिखे जाने तक लोग मुआवजे की मांग पूरी होने तक सड़क से हटने को तैयार नहीं थे.

चालकों की लापरवाही से हुआ हादसा

स्थानीय लोगों के मुताबिक बलियापुर गांव के पास हमेशा बड़े वाहन चालकों की लापरवाही से हादसे होते रहते हैं, जिससे कई लोगों की अब तक जान जा चुकी है. लोगों के मुताबिक जब तक पूरे मामले में कार्रवाई नहीं होगी तब तक सड़क खाली नहीं की जाएगी. लोगों का कहना था कि यह हादसा भी ट्रक चालक की लापरवाही के कारण ही हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.