ETV Bharat / city

धनबाद: अवैध कोयला तस्करी के खिलाफ पुलिस की छापेमारी, भारी मात्रा में कोयला बरामद

author img

By

Published : Apr 10, 2021, 1:18 AM IST

Updated : Apr 10, 2021, 5:24 AM IST

Police recovered huge amount of coal in dhanbad
अवैध कोयला तस्करी के खिलाफ पुलिस की छापेमारी

अलकडीहा ओपी प्रभारी रविंद्र कुमार का कहना है कि गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त स्थल से कोयले की तस्करी की जा रही है, जिसके बाद छापेमारी कर भारी मात्रा में कोयला जब्त किया है. उन्होंने कहा कि अवैध कोयला कारोबारी पर अंकुश लगाया जा रहा है, लेकिन मोहल्ले के सामने ओबी डंप से लोग कोयले की चोरी कर तस्करी कर रहे हैं.

धनबाद: अलकडीहा ओपी क्षेत्र के जिनागोरा काली स्थान के पास गुप्त सूचना के आधार पर सिंदरी एसडीओपी के निर्देश पर पुलिस और सीआईएसएफ की संयुक्त छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में कोयला जब्त किया है. पुलिस की छापेमारी आगे भी जारी रहेगी. पुलिस की इस छापेमारी से अवैध कोयला तस्करों में हड़कंप मचा है.

देखें पूरी खबर
ये भी पढ़ें- जमशेदपुर में सरकारी जमीन को कराया गया अतिक्रमण मुक्त, 55 अतिक्रमणकारियों की हुई गिरफ्तारी

अलकडीहा ओपी प्रभारी रविंद्र कुमार का कहना है कि गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त स्थल से कोयले की तस्करी की जा रही है, जिसके बाद छापेमारी कर भारी मात्रा में कोयला जब्त किया है. उन्होंने कहा कि अवैध कोयला कारोबारी पर अंकुश लगाया जा रहा है, लेकिन मोहल्ले के सामने ओबी डंप से लोग कोयले की चोरी कर तस्करी कर रहे हैं.

Last Updated :Apr 10, 2021, 5:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.