ETV Bharat / city

साइबर अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कोरोना कहर के बाद घर लौटा था वापस

author img

By

Published : Aug 18, 2020, 7:12 PM IST

धनबाद पुलिस ने 3 साइबर अपराधियों को धर दबोचा है. इनके पास से 5 एटीएम कार्ड, 1 लाख 17 हजार नकद, 3 मोबाइल के साथ-साथ एक बाइक भी बरामद की किया गया है. पकड़े गए सभी अपराधी जामताड़ा जिले के करमाटांड़ के रहने वाले हैं.

cyber criminals
साइबर अपराधी गिरफ्तार

धनबाद: पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, साइबर थाना और गोविंदपुर थाना की पुलिस ने मिलकर 3 साइबर अपराधियों को धर दबोचा है. इनके पास से 5 एटीएम कार्ड, 1 लाख 17 हजार नकद, 3 मोबाइल के साथ-साथ एक बाइक भी बरामद की गई है. पकड़े गए सभी अपराधी जामताड़ा जिले के करमाटांड़ के रहने वाले हैं और लॉकडाउन के बाद पुणे से जामताड़ा वापस लौटे थे.

साइबर थाना की पुलिस और गोविंदपुर पुलिस की मदद से इन अपराधियों को पकड़ने में सफलता मिली है. सबसे पहले साइबर ठगी के पैसे को दिल्ली के किसी अकाउंट में जमा करवाया जाता था. जिसके बाद इनके अकाउंट में यह पैसा आता था. 5 प्रतिशत कमीशन पर यह साइबर अपराधियों के लिए काम करते थे, इन तीनों का भी बैंक अकाउंट पुणे का है और यह सभी अपराधी अपने अकाउंट से पैसा निकालने के लिए गोविंदपुर के एटीएम में पहुंचे थे. जहां से पुलिस ने उन्हें धर दबोचा, पकड़े गए अपराधियों ने प्रतिदिन अकाउंट से लगभग 1 लाख से अधिक रुपए निकाले जाने की बात स्वीकार की है.

ये भी पढ़ें- पुलिस बल की निगरानी में हुई ट्रकों की लोडिंग, ड्रोन कैमरे से चप्पे-चप्पे पर रखी गई नजर

जामताड़ा जिले की पहचान साइबर ठगी के हब के रूप में होती है और यहां पर पूरे देश के लगभग सभी राज्यों की पुलिस साइबर ठगी की जांच के लिए पहुंच चुकी है. यहां के साइबर अपराधियों ने अमिताभ बच्चन के अकाउंट में भी सेंधमारी कर चुके हैं. ऐसे में अब लॉकडाउन में बहुत सारे लोग अपने घर वापस लौटे हैं और अपराधियों के चंगुल में आ रहे हैं. यह जामताड़ा पुलिस और झारखंड पुलिस के लिए चिंता का सबब है. साइबर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है पकड़े गए अपराधियों से पुलिस को बड़ी सफलता मिलने की उम्मीद है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.