बाइक चोर पर फूटा भीड़ का गुस्सा, जंजीर से बंधी टायर की अनदेखी से पकड़ा गया युवक

author img

By

Published : Aug 14, 2021, 3:35 PM IST

Updated : Aug 14, 2021, 5:18 PM IST

people-beat-bike-thief-in-dhanbad

धनबाद में लोगों ने एक बाइक चोर को जमकर पीटा. सदर थाना इलाके में युवक बाइक चोरी करता हुआ रंगेहाथ पकड़ा गया. जिसे आसपास के लोगों ने रस्सी से बांधकर जमकर पिटाई कर दी. फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया.

धनबादः शहर के हाउसिंग कॉलोनी में भीड़ का गुस्सा एक बाइक चोर फूटा है. सदर थाना इलाके में वो युवक बाइक चोरी करता हुआ रंगेहाथ पकड़ा गया. जिसके बाद आसपास के लोगों ने चोर को रस्सी से बांधकर उसकी जमकर पिटाई कर दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस उस चोर को अपने साथ ले गई.

इसे भी पढ़ें- खूंटे से बांधकर मोबाइल चोर की जमकर पिटाई, किया पुलिस के हवाले

धनबाद शहर के सदर थाना क्षेत्र के हाउसिंग कॉलोनी में शनिवार की दोपहर बाइक चोरी करते एक युवक को लोगों ने दबोच लिया. जिसकी स्थानीय लोगों ने जमकर पिटाई कर दी. डबल लॉक की वजह से बाइक चोरी होते होते रह गई. इसके बाद स्थानीय लोगों की ओर से मामले की सूचना पुलिस को दी, पुलिस बाइक चोर को उठाकर अपने साथ ले गई है.

देखें पूरी खबर

सदर थाना क्षेत्र के हाउसिंग कॉलोनी में मिठाई दुकानदार सुभाष मोदक के मुताबिक दुकान से थोड़ी दूर में उसने अपनी बाइक लगाई थी. किसी व्यक्ति ने दुकान पर आकर उन्हें बताया कि क्या आपने किसी को बाइक की चाबी दी है, इस पर सुभाष चौंक गए. वह भागते हुए बाइक के पास पहुंचे, वहां पहुंचने के बाद देखा कि एक युवक बाइक चालू कर ले जाने की कोशिश कर रहा है.

घटना को लेकर सुभाष ने बताया कि बाइक में डबल लॉक लगा हुआ था. बाइक का टायर भी जंजीर के सहारे बांधकर रखा गया था. बाइक चोर की नजर डबल लॉक पर नहीं पड़ी थी, इस वजह से वो पकड़ा गया. बीच बाजार में चोरी की घटना को लेकर देखते ही देखते लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई.

इसे भी पढ़ें- मोबाइल चोर की फिल्मी स्टाइल में जमकर धुनाई, देखें वीडियो

उसके बाद आसपास के लोगों ने चोर को पकड़कर उसे पहले रस्सी से उसका हाथ बांधा और उस बाइक चोर की जमकर पिटाई कर दी. बाद में घटना की सूचना पुलिस को दी गई, सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को पकड़कर साथ ले गई है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

Last Updated :Aug 14, 2021, 5:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.