ETV Bharat / city

भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम, कार्यशाला का आयोजन कर लोगों को किया गया जागरुक

author img

By

Published : Sep 22, 2019, 2:30 PM IST

धनबाद के बीसीसीएल सामुदायिक भवन में भ्रष्टाचार के विरुद्ध जिला मुहिम कार्यशाला का आयोजन किया गया. जहां लोगों को भ्रष्टाचार करने वालों के खिलाफ आवाज उठाने और उनके खिलाफ शिकायत करने को लेकर जागरुक किया गया.

भ्रष्टाचार के विरुद्ध कार्यशाला का आयोजन

धनबादः जिले के कोयला नगर स्थित बीसीसीएल के सामुदायिक भवन में भ्रष्टाचार के विरुद्ध जिला मुहिम कार्यशाला का आयोजन किया गया. जहां झारखंड के लोकायुक्त ध्रुव नारायण उपाध्याय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. इस दौरान विधायक और अधिवक्ता समेत कई आला अधिकारियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

देखें पूरी खबर

कार्यशाला के बाद लोकायुक्त ध्रुव नारायण उपाध्याय ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि कुछ लोग भ्रष्टाचार के विरुद्ध शिकायत करते हैं और वैसे लोग इसे एक व्यवसाय के रूप में इस्तेमाल करते हैं. उन्होंने बताया कि आरटीआई एक्टिविस्ट बताकर वे लोग लोकायुक्त का सही इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं. लोगों में जागरूकता की कमी के कारण शिकायतें काफी कम मिल रही थी. इसलिए जिलावार मुहिम को शुरू किया गया.

ये भी पढ़ें- 25 सितंबर को रांची में जेवीएम का कार्यकर्ता समागम, सरकार के खिलाफ खोलेंगे मोर्चा

लोकायुक्त ने बताया कि हर महीने के शनिवार को किसी एक जिला में इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. बारहवें जिले में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कार्यशाला के दौरान उपस्थित लोगों ने लोकायुक्त से कई सवाल किए. लोगों ने पूछा कि किसी लोक सेवक, विधायक या फिर दबंग की शिकायत की जाती है तो इस पर आगे की कार्रवाई कैसे की जाए. जिसपर लोकायुक्त ने जवाब दिया कि जिस व्यक्ति द्वारा शिकायत की जाएगी उस व्यक्ति का नाम और पता गुप्त रखा जाएगा. जांच के बाद उस पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के बाद शिकायतों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है.

Intro:धनबाद। जिले के कोयला नगर स्थित बीसीसीएल के सामुदायिक भवन में भ्रष्टाचार के विरुद्ध जिला मुहिम कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें झारखंड के लोकायुक्त ध्रुव नारायण उपाध्याय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए विधायक और अधिवक्ता समय जिले के कई आला अधिकारियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।


Body:कार्यशाला के उपरांत मीडिया से बातचीत के दौरान लोकायुक्त ध्रुव नारायण उपाध्याय ने कहा कि कुछ जिलों में कुछ लोग ही भ्रष्टाचार के विरुद्ध शिकायत करते हैं।और वैसे लोग इसे एक व्यवसाय के रूप में इस्तेमाल करते हैं।आरटीआई ऐक्टिविस्ट बताकर वे लोग लोकायुक्त का सही इस्तेमाल नही कर रहे हैं।लोगों की जागरूकता की कमी कारण शिकायतें काफी कम मिल रही थी।इसलिए जिलावार मुहिम को शुरू किया गया।प्रत्येक महीने के शनिवार को किसी एक जिला में इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।धनबाद बारहवां जिला है,जहाँ इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ है।कार्यशाला के दौरान उपस्थित हुए लोगों द्वारा लोकायुक्त से कई सवाल किए गए।लोगों ने पूछा कि किसी लोक सेवक,विधायक या फिर दबंग की शिकायत की जाती है तो इस पर आगे की कार्रवाई कैसी की जाएगी।लोकायुक्त ने जवाब दिया कि जिस व्यक्ति द्वारा शिकायत की जाएगी उस व्यक्ति का नाम और पता गुप्त रखा जाएगा।जांच के बाद उस पर कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के बाद शिकायतों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।


Conclusion:जिला वार यह मुहिम आने वाले समय मे कितना कारगार साबित होगा यह तो वक्त ही बताएगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.