ETV Bharat / city

धनबाद में नवविवाहित ने की आत्महत्या, मायके वालों ने पति पर लगाया हत्या का आरोप

author img

By

Published : Apr 25, 2022, 5:31 PM IST

धनबाद में नवविवाहिता ने आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलने के बाद जोड़ापोखर थाने की पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने बताया कि शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी.

Newly married woman commited suicide in Dhanbad
धनबाद में नवविवाहित ने की आत्महत्या

धनबादः जोड़ापोखर थाना (Jorapokhar Police Station) क्षेत्र के बरारी में नव विवाहिता शोभा देवी ने आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मायके वालों को मिली तो आनन-फानन में लड़की के ससुराल पहुंचे. विवाहिता के मायके वालों ने पति मनोज रवानी पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है. इधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

यह भी पढ़ेंः माता-पिता को रिटर्न गिफ्ट में मिली लाश! बर्थडे में ही बेटे ने कर ली आत्महत्या

विवाहिता के परिजनों ने बताया कि घटना की सूचना एक रिश्तेदार ने फोन पर दी. इसके बाद भागे-दौड़े पहुंचे. उन्होंने कहा कि पिछले साल 30 जून को दोनों ने प्रेम विवाह किया था. शादी के समय मनोज ने किसी भी तरह के दहेज की मांग नहीं की थी. लेकिन शादी के कुछ ही महीने बाद बाइक के लिए एक लाख रुपये की मांग करने लगा. उन्होंने कहा कि पैसा नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दे रहा था. विवाहिता के मायकेवालों ने आरोप लगाया कि रुपये नहीं देने की वजह से ही शोभा की हत्या कर दी गई है.

देखें पूरी खबर

पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पंचनामा करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. उन्होंने कहा कि अब तक किसी तरह की शिकायत नहीं मिली है. अगर शिकायत मिलती है तो विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.