धनबाद: जिला कोर्ट में शनिवार को नेशनल लोक अदालत का उद्घाटन किया गया. प्रधान जिला जज बसंत कुमार गोस्वामी ने फीता काटकर और द्वीप प्रज्वलित कर विधिवत इसका उद्घाटन किया.
23 नवम्बर 2013 से पूरे देश में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है. उद्घाटन के बाद प्रधान जिला जज बसंत कुमार गोस्वामी ने बताया कि इस एडीआर सिस्टम से जुड़कर प्री लिटिगेशन मामलों को जोड़कर बिना कोर्ट पहुंचे निष्पादन हो सकेगा. इस लोक अदालत का यह मुख्य उद्देश्य है, जिससे ऐसे मामलों में वो भविष्य में भी कोर्ट न जाएं.
लोक अदालत में महीनों कोर्ट का चक्कर लगाने और पैसे की बर्बादी से बचा जा सकता है. इससे लोगों को मानसिक शांति भी मिलती है. इसके साथ ही प्रेम और सौहार्द आपस में फिर से बन जाता है. लोगों समरसता बनी रहे यही इस लोक अदालत का मुख्य उद्देश्य है.