ETV Bharat / city

दुर्गा पूजा की तैयारियों को लेकर बैठक, मेला, प्रदर्शनी और विसर्जन जुलूस पर रहेगा प्रतिबंध

author img

By

Published : Oct 5, 2021, 9:38 AM IST

Updated : Oct 5, 2021, 11:06 AM IST

meeting-on-preparation-of-durga-puja-in-dhanbad
दुर्गा पूजा की तैयारियों को लेकर बैठक

धनबाद में दुर्गा पूजा को लेकर जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक हुई. जिसमें सरकारी गाइडलाइंस का पालन करते हुए पूजा का आयोजन करने का निर्देश दिया गया.

धनबादः दुर्गा पूजा को लेकर जिले के न्यू टाउन हॉल में जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त संदीप सिंह ने कहा कि गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी दुर्गा पूजा के अवसर पर आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी कोविड-19 गाइडलाइंस का सभी को अक्षरशः अनुपालन करना होगा. दुर्गा पूजा के अवसर पर मेला, प्रदर्शनी और मां दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन के दौरान जुलूस निकालने पर और पूजा पंडाल के भीतर 18 वर्ष से कम आयु के व्यक्ति के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा. पंडाल में जोर-जोर से लाउडस्पीकर पर गाना बजाना वर्जित रहेगा. मंत्रोच्चारण की अनुमति रहेगी.

ये भी पढ़ेंः धनबाद जज मौत मामला: CBI ने दोनों आरोपियों को फिर से लिया रिमांड पर

किसी भी पूजा पंडाल के आसपास फूड स्टॉल इत्यादि नहीं लगाया जाएगा. भंडारा का आयोजन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. सोशल मीडिया पर उड़ने वाले किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं देकर इसकी सूचना तत्काल निकटतम थाना को देंगे. शरारती तत्वों के साथ जिला प्रशासन सख्ती से निपटेगा.

देखें पूरी खबर
सभी पूजा समिति यह सुनिश्चित करेगी कि पंडाल के आसपास भीड़ एकत्रित नहीं हो. अप्रत्याशित भीड़ होने का अनुमान हो तो पूजा समिति इसकी सूचना जिला प्रशासन को देंगे. पंडाल में सिर्फ ऐसे व्यक्तियों को प्रवेश मिलेगा जिन्होंने फेस कवर या मास्क लगाया हो. पंडाल के अंदर पुजारी भी फेस कवर और मास्क लगाकर रहेंगे. पंडाल के प्रवेश स्थल पर हैंड सेनेटाइजर और आगंतुकों का बॉडी टेंपरेचर मापने की व्यवस्था अनिवार्य होगी. पूजा पंडाल को तीन तरफ से घेर कर रखना होगा. दर्शनार्थी केवल दूर से ही दर्शन करेंगे. इसके लिए बैरिकेडिंग की जाएगी. पूजा पंडाल में किसी प्रकार के तोरणद्वार या स्वागत द्वार का निर्माण नहीं किया जाएगा. प्रतिमा की ऊंचाई 5 फीट से अधिक नहीं होगी. समिति सदस्य, संचालक, कार्यकर्ता जो पूजा के समय पंडाल में उपस्थित रहेंगे उनके लिए कोविड-19 टीका का एक खुराक लेना अनिवार्य होगा. पंडाल में समिति सदस्य, संचालक, कार्यकर्ता सहित किसी भी समय 25 व्यक्ति से अधिक को रहने की अनुमति नहीं होगी. किसी प्रकार के सांस्कृतिक या मनोरंजन कार्यक्रम, सार्वजनिक स्थान पर गरबा या डांडिया का आयोजन और रावण के पुतले का दहन नहीं किया जाएगा.बैठक के दौरान करकेंद के रामगोपाल भुवानिया ने महाअष्टमी, नवमी एवं विजयादशमी के दिन हाईवा का परिचालन बंद रखने, स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति, पानी बिजली की व्यवस्था सुचारू रूप से करने, अपराधियों पर नजर रखने का अनुरोध किया. तिलाटांड के अमरेश सिंह ने निर्बाध बिजली आपूर्ति, कतरास क्षेत्र में फॉगिंग करने, मुन्ना सिद्दीकी ने महिला पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति, सड़क मरम्मत और गौशाला पुल पर जाम से निजात दिलाने का अनुरोध किया.
Last Updated :Oct 5, 2021, 11:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.