ETV Bharat / city

गिरिडीह सीट पर एक लाख से अधिक वोटों से होगी JMM की जीत: मथुरा महतो

author img

By

Published : May 13, 2019, 10:56 AM IST

कोयलांचल की दोनों सीट धनबाद और गिरिडीह पर चुनाव संपन्न हो गया. गिरिडीह लोकसभा सीट के दो विधानसभा क्षेत्र टुंडी और बाघमारा धनबाद जिले में पड़ते हैं. टुंडी नक्सल प्रभावित इलाका माना जाता है, इसके बावजूद लोग बूथ पर पहुंचे और मतदान किया. वहीं जेएमएम नेता मथुरा महतो ने कहा कि गिरिडीह लोकसभा सीट पर झामुमो एक लाख से अधिक वोटों के अंतर से जीतेगी.

मथुरा महतो

धनबाद: कोयलांचल की दोनों सीट धनबाद लोकसभा और गिरिडीह लोकसभा का चुनाव 12 मई को संपन्न हो गया. छिटपुट घटनाओं के बीच धनबाद में चुनाव शांतिपूर्ण रहा. जिसके लिए जिला प्रशासन ने सभी को धन्यवाद भी दिया. भीषण गर्मी में भी मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिला.

मथुरा महतो ने किया जीत का दावा

टुंडी विधानसभा में 68 प्रतिशत मतदान
गिरिडीह लोकसभा की दो विधानसभा टुंडी और बाघमारा धनबाद जिले में पड़ते हैं. टुंडी नक्सल प्रभावित इलाका माना जाता है, लेकिन टुंडी विधानसभा में भी मतदाताओं पर नक्सलियों का कोई खौफ नहीं दिखा और उन्होंने जमकर मतदान किया. टुंडी विधानसभा में 68 प्रतिशत मतदान हुआ.

ये भी पढ़ें- हेमंत सोरेन के गढ़ में गरजेंगे सीएम, हेमलाल के पक्ष में मांगेंगे वोट

जेएमएम की जीत तय
वहीं, टुंडी इलाके में जेएमएम नेता और पूर्व मंत्री मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि गिरिडीह लोकसभा सीट झामुमो एक लाख से अधिक वोटों के अंतर से जीतेगा.

Intro:धनबाद: कोयलांचल कि दोनों सीट धनबाद लोकसभा और गिरिडीह लोकसभा का चुनाव 12 मई को संपन्न हो गया. छिटपुट घटनाओं के बीच धनबाद में चुनाव शांतिपूर्ण रहा. जिसके लिए जिला प्रशासन ने सभी को धन्यवाद भी दिया. भीषण गर्मी में भी मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिला.धनबाद में 61 फ़ीसदी मतदान हुआ.


Body:गिरिडीह लोकसभा की 2 विधानसभा टुंडी और बाघमारा धनबाद जिले में पढ़ते हैं हिंदी अति नक्सल प्रभावित इलाका माना जाता है लेकिन टुंडी विधानसभा में भी मतदाताओं पर नक्सलियों का कोई खौफ नहीं दिखा और उन्होंने जमकर मतदान किया. टुंडी विधानसभा में 68 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं टुंडी इलाके में झामुमो नेता और पूर्व मंत्री मथुरा प्रसाद महतो जगन्नाथ महतो के पक्ष में कैम्पेनिंग करते हुए नजर आए. मथुरा महतो ने कहा कि गिरिडीह लोकसभा की सीट झामुमो एक लाख से अधिक वोटों के अंतर से जीतेगी.


Conclusion:वहीं भाजपा नेताओं का कहना है की भाजपा और आजसु ने मिलकर इस सीट पर चुनाव लड़ा है. जनता मोदी के साथ है .वह 1 लाख वोटों से अधिक अंतर से आजसु इस सीट को जीतेगी. सभी दल के नेता अपने-अपने दावे कर रहे हैं लेकिन यह 23 मई को ही अब पता चल पाएगा कि जनता जनार्दन किस नेता को अपना आशीर्वाद देकर दिल्ली भेजती है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.