ETV Bharat / city

भू-धंसान की घटनाओं के बाद खुली प्रशासन की नींद, पीड़ितों को जल्द शिफ्ट करने के निर्देश

author img

By

Published : Jul 30, 2019, 8:54 PM IST

कोयलांचल धनबाद में इन दिनों सभी इलाकों से भू-धंसान की खबरें आ रही है. जिसको देखते हुए अधिकारियों ने प्रभावित इलाके का निरीक्षण किया. लोगों को जल्द से जल्द सुरक्षित क्षेत्र में शिफ्ट करने के निर्देश दिए.

भू-धसान की कई घटनाओं के बाद जागा प्रशासन

धनबाद: कोयलांचल धनबाद में इन दिनों सभी इलाकों से भू- धसान की खबरें आ रही है. बीते सप्ताह भर के अंदर कई जगहों में भू-धसान हो चुका है. जिसको देखते हुए जिला प्रशासन और बीसीसीएल रेस हो गई है. इसको लेकर मंगलवार को झरिया इलाके के धनबाद एसडीएम, बस्ताकोला जीएम और जरेड़ा प्रभारी ने निरीक्षण किया.

वीडियो में देखें पूरी खबर

वहीं, झरिया के अति अग्नि प्रभावित क्षेत्र घनुवाडीह मल्लाह बस्ती में बीते दिनों भू-धसान की घटना घटी थी. घटनास्थल पर धनबाद एसडीएम राज महेश्वरम,जरेडा प्रभारी अजहर हसनैन, झरिया सीओ राजेश कुमार और बीसीसीएल बस्ताकोला जीएम सोमेन चटर्जी उस इलाके में पहुंचे और प्रभावित इलाके का दौरा किया.

धनबाद एसडीएम ने कहा कि जिनका सर्वे हो चुका है उन्हें तत्काल प्रभाव से दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा. जो लोग जरेडा पुनर्वास नीति के केटेगरी में नहीं आते हैं, उन्हें तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था कर दूसरे किसी सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जाए.

Intro:धनबाद:कोयलांचल धनबाद में इन दिनों सभी इलाकों से भू- धसान की खबरें आ रही है.बीते सप्ताह भर के अंदर कई जगह में भू-धसान हो चुकी है.जिसको देखते हुए जिला प्रशासन और बीसीसीएल रेस हो गई है. इसी क्रम में आज झरिया इलाके का धनबाद एसडीएम, बस्ताकोला जीएम,जरेड़ा प्रभारी आदि ने निरीक्षण किया.Body:गौरतलब है कि झरिया के अति अग्नि प्रभावित क्षेत्र घनुवाडीह मल्लाह बस्ती में बीते दिनों भू-धसान की घटना घटी थी.आज वहां पर धनबाद एसडीएम राज महेश्वरम,जरेडा प्रभारी अजहर हसनैन, झरिया सीओ राजेश कुमार व बीसीसीएल बस्ताकोला जीएम सोमेन चटर्जी उस इलाके में पहुंचे और प्रभावित इलाके का दौरा किया. धनबाद एसडीएम ने कहा कि जिनका सर्वे हो चुका है उन्हें अभिलंब दूसरी जगह शिफ्ट किया जाए .जो लोग जरेडा पुनर्वास नीति के केटेगरी में नहीं आते हैं उन्हें तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था कर दूसरे किसी सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जाए.

आपको बता दें कि पिछले शनिवार को झरिया के घनुवाडीह मल्लाह बस्ती में संजय निषाद के घर में अचानक हो गया और आसपास के लगभग आधे दर्जन मकान क्षतिग्रस्त हो गए जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी.मीडिया में खबर आने के बाद जिला प्रशासन रेस हो चुकी है और लोगों को वहां से हटाने की कवायद शुरू हो गई है.Conclusion:गौरतलब है कि मल्लाह बस्ती के 19 परिवारों को बेलगड़िया भेजने का निर्देश दिया गया था जिसके बाद 19 परिवारों में से 3 परिवार सोमवार को ही बेलगड़िया में शिफ्ट हो गए. जबकि 16 परिवार रोजगार व अन्य कारणों के कारण बैलगाड़िया जाने से इनकार कर दिया था उन्हें भी मनाने की कवायद चल रही है.

बाइट-राज महेश्वरम-SDM धनबाद
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.