ETV Bharat / city

धनबाद में सिंह मेंशन और रघुकुल समर्थकों में झड़प का मामला, पुलिस की पड़ताल शुरू

author img

By

Published : Dec 8, 2021, 7:46 AM IST

Updated : Dec 8, 2021, 3:23 PM IST

धनबाद में सिंह मेंशन और रघुकुल समर्थकों के बीच झड़प हुई थी. बस्ताकोला लोडिंग प्वाइंट पर हुई इस झड़प के बाद दोनों पक्षों ने धनसार थाना में शिकायत की है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Clash between supporters of Singh Mansion and Raghukul Singh Mansion
सिंह मेंशन और रघुकुल सिंह मेंशन समर्थकों में झड़प

धनबाद: जिले के बस्ताकोला लोडिंग प्वाइंट पर रविवार को सिंह मेंशन और रघुकुल समर्थकों के बीच झड़प हुई थी. इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से धनसार थाना में शिकायत की गई है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आगे की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

इसे भी पढे़ं: कोयला परिवहन पर जंगः रघुकुल और मेंशन समर्थक भिड़े, फोर्स तैनात



भेड़ाकांटा के रहनेवाली सिंह मेंशन समर्थक एक महिला ने विधायक पूर्णिमा सिंह के करीबी रघुकुल समर्थक रामकृष्ण पाठक समेत अन्य लोगों के खिलाफ छेड़खानी करने, जाति सूचक शब्द का प्रयोग करने और ट्रांसपोर्टर से पांच सौ रुपये प्रति टन रंगदारी पहुंचाने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है. वहीं दूसरे पक्ष के रघुकुल समर्थक अरविंद हांसदा ने मनोज गोप समेत अन्य लोगों के खिलाफ मारपीट और जाति सूचक शब्द इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है.


महिला ने रघुकुल समर्थकों पर लगाया गाली-गलौज करने का आरोप


महिला का आरोप है कि 5 दिसंबर को वह बस्ताकोला कोल डंप के पास कोयला ढुलाई के लिए पति के साथ खड़ी थी, तभी रघुकुल के राम कृष्ण पाठक, बबलू सिंह, दिवाकर सिंह और राजू खान पहुंचे और अश्लील शब्दों का प्रयोग करने लगे. महिला ने बताया कि रघुकुल समर्थकों के द्वारा कहा गया कि जब हमलोगों ने काम बंद किया है तो तुम काम करने क्यों आई हो. यह कहते हुए धक्का-मुक्की करने लगे. जातिसूचक शब्द का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज करने लगे.

इसे भी पढ़ें: रैयतों के साथ धरने पर बैठी झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह, कहा- बीसीसीएल को मांग करनी होगी पूरी

रघुकुल समर्थकों पर छेड़खानी का आरोप

महिला ने रघुकुल समर्थकों पर छेड़खानी का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पप्पू पासवान ने बीच बचाव किया तो उसके साथ भी मारपीट की गई. रामकृष्ण पाठक के बुलाने पर बाइक से हथियार के साथ राहुल चौरसिया, जितेंद्र चौरसिया, सुरेश चौरसिया, रामबाबू प्रसाद, सोनू पाठक, मनीष पाठक, छोटू चौहान सहित 20- 25 लोग पहुंचे. जिसके बाद सिंह मेंशन समर्थक पप्पू पासवान ने हाइवा में घुसकर जान बचाई. वहीं मामले की सूचना मिलते ही सीआईएसएफ के जवान और अन्य लोग मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया.

रघुकुल समर्थकों का सिंह मेंशन पर आरोप

दूसरे पक्ष के अरविंद हांसदा का आरोप है कि वो लोग धरना पर बैठे थे, तभी मनोज गोप, चंदन सिंह, पप्पू पासवान, प्रदीप गोप, प्रदीप पासवान, शैलेंद्र सिंह, विशाल सिंह सहित अन्य लोग जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए मारपीट की. धनसार थाना पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस छानबीन में जुटी है.

Last Updated : Dec 8, 2021, 3:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.