ETV Bharat / city

अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का खुलासा, लोगों को दवा बनाने की बात कह कर रहे थे गुमराह

author img

By

Published : Jul 23, 2022, 9:22 PM IST

धनबाद के सरायढेला इलाके में एक अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का खुलासा पुलिस ने किया है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की और यहां से शराब की बोतलों के अलावा, रैपर, कॉर्क और अन्य सामान बरामद किए गए.

Illegal mini liquor factory exposed
Illegal mini liquor factory exposed

धनबाद: जिले के सरायढेला थाना इलाके में शनिवार को उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर एक मिनी शराब फैक्टरी का खुलासा किया है. जहां से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब के साथ उत्पाद विभाग की टीम ने खाली बोतल, रैपर, कॉर्क जैसे सामान भी जब्त किए हैं. धनबाद के उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त उमाशंकर सिंह को 'ए टू जेड कंपनी' से एक गुप्त सूचना मिली थी. जिसमें कहा गया था कि सरायढेला इलाके के एक घर में अंग्रेजी शराब की अवैध फैक्ट्री चलाई जा रही है. सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग के एसआई कुंदन कुमार के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी की गई.

ये भी पढ़ें: जमशेदपुर ट्रिपल मर्डर: SSP का ड्राइवर ही निकला कातिल, सविता का दूसरे से बात करना नहीं था पसंद

छापेमारी में कई ब्रांडों के भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की पैकिंग बोतल, बॉटलिंग के सामान, कॉक, रैपर और विभिन्न ब्रांडों के लोगो (LOGO) बरामद हुए. मिली जानकारी के अनुसार यह पिछले छह महीने से अवैध शराब की फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था. सागर कुमार बर्णवाल नाम के युवक के द्वारा फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था. सागर के पिता के मुताबिक घर की आर्थिक स्थिति ठीक नही थी, इसलिए इस कार्य के लिए मना करने केबावजूद उसके द्वारा फैक्ट्री का संचालन किया जाने लगा. मौके पर पुलिस को सागर की बहन ने भी अपनी बात बताई. उसने कहा कि मां कि तबीयत बहुत खराब थी, उसके इलाज में काफी रुपए खर्च हो रहे थे, इसलिए उसने यह काम शुरू किया था.

उत्पाद विभाग के अधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि फैक्ट्री में निर्मित शराब को मुख्य रूप से बिहार भेजा था. बरामद सभी सामानों के मूल्य का आकलन किया जा रहा है. फिलहाल बरामद सामानों की कीमत लाखों में बताई जा रही है. कुंदन कुमार ने बताया कि सागर के पिता किराना दुकान चलाते हैं. कहा जा रहा है कि गांव वालों को बताया जाता था कि उसके घर में दवा का बनाई जाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.