ETV Bharat / city

IIT-ISM धनबाद के छात्रों का दुनिया की बेहतरीन कंपनियों में हो रहा सेलेक्शन, मिल रहा लाखों का पैकेज

author img

By

Published : Aug 11, 2021, 10:01 AM IST

IIT-ISM students of dhanbad get placement offer
आईआईटी आईएसएम

धनबाद स्थित IIT-ISM में पढ़ने वाले छात्रों को बेहतर प्लेसमेंट के ऑफर मिल रहे हैं. अब तक संस्थान के 84 छात्रों को दुनिया की बड़ी-बड़ी कंपनियों में लाखों का पैकेज मिल चुका है. जिससे छात्र काफी गदगद हैं.

धनबाद: पूरे देश में इस समय इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट के संस्थानों में प्लेसमेंट का दौर चल रहा है. जिससे छात्र काफी उत्साहित हैं. देश के जाने माने संस्थान आईआईटी-आईएसएम के छात्रों ने भी बाजी मारी है. यहां पर 3 छात्रों को 54.47 लाख का पैकेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें- IIT-ISM धनबाद में जल्द शुरू होंगे दो नए अंतरराष्ट्रीय कोर्स, जानिए कैसा होगा सिलेबस

छात्रों को मिला प्री प्लेसमेंट ऑफर

देश के जाने-माने शिक्षण संस्थान आईआईटी-आईएसएम के छात्रों को हमेशा ही अच्छे प्लेसमेंट ऑफर मिलते रहे हैं. 2021-22 की शुरुआत भी बेहतर हुई है. संस्थान के 84 छात्रों को अब तक प्री प्लेसमेंट ऑफर मिल चुका है. जबकि संस्थान में प्लेसमेंट सीजन की शुरुआत दिसंबर में होती है. माइक्रोसॉफ्ट ने अब तक 12 छात्रों को 45.03 लाखों रुपये का, सैमसंग रिसर्च इंस्टिट्यूट बेंगलुरु यानी कि (एसआरआईबी) ने 5 छात्रों को 27.4 लाख का वहीं गोल्डमैन साक्स ने 9 छात्रों को 31.5 लाख का पैकेज ऑफर किया है.


16 कंपनियों ने छात्रों को दिया ऑफर

नए सत्र में 16 कंपनियों ने छात्रों को प्री प्लेसमेंट का ऑफर दिया है. इनमें गूगल ने अब तक 3 छात्रों को 54. 57 लाख रुपये का ऑफर किया है. जबकि वॉलमार्ट ने छात्रों को लाखों पैकेज ऑफर किया है. इसके अलावा अमेरिकन एक्सप्रेस, डीजी टेक्नो, स्टैंडर्ड चार्टर्ड, अमेजन सहित कई कंपनियों ने छात्रों को लाखों का प्लेसमेंट का ऑफर किया है. संस्थान में सीनियर छात्रों की ओर से लगातार फाइनल छात्रों को बेहतर प्लेसमेंट के लिए गाइड किया जा रहा है ताकि उन्हें बेहतर प्लेसमेंट मिल सके. फाइनल ईयर के छात्र भी सीनियर छात्रों की मदद से इस मौके को भुनाना चाहते हैं. फाइनल ईयर के छात्रों को इसमें सफलता भी मिलती दिख रही है.

कोरोना कहर के बावजूद पिछले साल भी संस्थान के छात्रों को बेहतर प्लेसमेंट का ऑफर कंपनियों के द्वारा दिया गया था और इस वर्ष की भी शुरुआत बेहतर तरीके से हुई है. जिससे संस्थान के छात्र काफी गदगद है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.