ETV Bharat / city

धनबादः धार्मिक टिप्पणी को लेकर एक ही समुदाय के दो गुटों में मारपीट, 6 लोग घायल

author img

By

Published : Aug 31, 2020, 11:53 AM IST

धनबाद में धार्मिक टीका-टिप्पणी को लेकर एक ही समुदाय के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. इस घटना में दोनों पक्ष से 6 लोग घायल हो गए. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस मामले को शांत कराने में जुट गई है.

Fight between two groups over Moharram
धनबाद में दो गुटों में मारपीट

धनबाद: बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के कुर्मीडीह गांव में एक ही समुदाय के दो पक्ष आपस में भिड़ गए. दोनों पक्ष में जमकर मारपीट हुई. जिसमें 6 लोग घायल हो गए. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराने में जुट गई.

ये भी पढ़ें: कोरोना संकट: आज आएंगे जीडीपी के आंकड़े, -10 से -25 फीसदी रह सकती है विकास दर

बता दें कि कुर्मीडीह गांव में झरिया इलाके से आकर कुछ लोग बसे हुए हैं. गांव के लोग और उन लोगों के बीच धार्मिक टीका टिप्पणी को लेकर बहस हो गई. देखते ही देखते यह बहस मारपीट में बदल गई. दोनों तरफ से जमकर लाठी-डंडे भी चले. इस दौरान एक पक्ष ने चिड़िया मारने वाली बंदूक से फायरिंग भी की. इसमें 4 लोग घायल हो गए. वहीं, दूसरे पक्ष से भी 2 लोग घायल हैं. मारपीट के दौरान एक गाड़ी में भी जमकर तोड़फोड़ की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.