ETV Bharat / city

हरिणा ग्राम देवता का अस्तित्व खतरे में , बीसीसीएल की मनमानी से नागरिकों में आक्रोश

author img

By

Published : Nov 23, 2020, 6:59 AM IST

धनबाद के हरिणा ग्राम के देवता का पूजनस्थल लगातार बीसीसीएल के हरिणा अफसर कॉलोनी के नालियों के गंदे पानी से अशुद्ध हो रहा है. ग्रामीण आक्रोश में हैं. कितनी ही शिकायत और आवेदन के बाद भी बीसीसीएल इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है.

existence of Harina village deity is in danger
डिजाइन इमेज

धनबादः बाघमारा अंतर्गत बीसीसीएल की हरिणा अफसर कॉलोनी जहां बीसीसीएल के कई अधिकारियों का निवास लंबे समय से है. इस कॉलोनी से निकलने वाली नालियों का पानी लंबे अरसे से हरिणा बस्ती के लिए परेशानी का सबब बन गया है. कॉलोनी की नालियों का पानी हरिणा ग्राम देवता के पूजनस्थल पर सीधा जाता रहता है. गंदा पानी का बढ़ता बहाव पूजास्थल को पूरी तरह से अशुद्ध कर देता है. हरिणा के ग्रामीण इस देवता की पूजा अपने फसलों की खेती के प्रारंभ करने पर विधिवत तरीके से करते हैं और गांव में धन-धान्य की भरपूरता और ग्रामवासियों की खुशहाली की कामना करते हैं.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-खास मुलाकात : 150 लापता बच्चों के मसीहा बने हरियाणा के एएसआई अमर सिंह

हरिणा बस्ती निवासी समाजसेवी दुर्गा रवानी की मानें तो इस समस्या को लेकर बीसीसीएल ब्लॉक 2 से ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों के हस्तक्षेप से एक समझौता हुआ था जिसमें गंदे पानी के निकास के लिए नाली और पुलिया के निर्माण किया जाएगा, पर दो दशक बीत जाने के बाद भी अब तक समझौता पूरा नहीं हुआ. इसको लेकर ग्रामीणों में भारी नाराजगी है.

दुर्गा रवानी ने फिर से इस समस्या को सुलझाने का बीड़ा उठाया है. इसके तहत उन्होंने संबंधित बीसीसीएल अधिकारी, राजनीतिक और यूनियन नेताओं को लिखित आवेदन देकर समझौते के अनुसार निर्माण करने का आग्रह किया है. साथ ही यह भी चेतावनी दी है कि आने वाले 15 दिनों में समस्या को लेकर बीसीसीएल की ओर से ठोस कदम नहीं उठाए गए तो हरिणा अफसर कॉलोनी के मुख्य मार्ग को बाधित कर उग्र आंदोलन किया जाएगा.

बहरहाल स्थानीय लोगों की यह पहल ग्राम देवता स्थल को बचाने में कितनी कारगार पहल साबित होगी यह तो भविष्य बताएगा पर इतने वर्षों से बनी यह समस्या बीसीसीएल की मनमानी और लापरवाही को उजागर करने के लिए काफी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.