ETV Bharat / city

धनबाद में डीएलसीसी की बैठक, जिले की औसत सीडी रेश्यो 34.62 प्रतिशत

author img

By

Published : Dec 19, 2020, 2:17 AM IST

धनबाद में शुक्रवार को डीएलसीसी की बैठक हुई. बैठक के दौरान उपायुक्त ने सीडी रेश्यो की समीक्षा की. इस दौरान जिले का औसत सीडी रेश्यो 34.62 प्रतिशत रही.

DLCC meeting in Dhanbad
धनबाद में डीएलसीसी की बैठक

धनबाद: जिले के उपायुक्त उमा शंकर सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय के सभागार में डीएलसीसी की बैठक संपन्न हुई. बैठक के दौरान उपायुक्त ने सीडी रेश्यो की समीक्षा की. इस दौरान जिले का औसत सीडी रेश्यो 34.62 प्रतिशत रही. इस पर उपायुक्त ने सभी बैंक को सीडी रेश्यो 40% करने और अग्रणी जिला प्रबंधक को खराब प्रदर्शन करने वाले बैंक के विरुद्ध डिस्प्लेजर-शो जारी करने का निर्देश दिया.

ये भी पढ़ें: झारखंड में अब रोड और ब्रिज का टेंडर एक साथ निकलेगा, आखिर क्या है वजह ? पढ़ें रिपोर्ट

बैठक में उपायुक्त ने केसीसी, डेयरी एवं मत्स्य विभाग के लंबित आवेदनों का तत्काल निष्पादन करने का निर्देश दिया. साइबर क्राइम की बढ़ती घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए उपायुक्त ने अग्रणी जिला प्रबंधक नकुल कुमार साहू को सभी कॉलेज और बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में कार्यशाला का आयोजन कर जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया. बैठक में उपस्थित टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने बंद पड़े खरियो पैक्स को पुनः शुरू कराने, हरिहरपुर एवं कोल्हार में बैंक कर्मियों के व्यवहार में सुधार लाने और केंद्र सरकार की योजना एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड के लिए नाबार्ड को सेमिनार आयोजित करने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि सेमिनार में किसानों को बुलाकर इस योजना से अवगत कराएं.

एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड पर प्रकाश डालते हुए डीडीएम नाबार्ड रवि कुमार लोहानी ने बताया कि योजना के तहत धनबाद में 14 करोड़ रुपए का लक्ष्य निर्धारित है. योजना में किसानों को फसल काटने के बाद की हर गतिविधि के लिए ऋण उपलब्ध है. इसमें ऋण पर 9% ब्याज और ब्याज पर 3% की सब्सिडी मिलती है. बैठक में सांसद धनबाद के प्रतिनिधि मिल्टन पार्थ सारथी ने सेंट्रल हॉस्पिटल के पास एटीएम लगाने का अनुरोध किया. बैठक के अंत में टुंडी विधायक, उपायुक्त, एजीएम आरबीआई ने नाबार्ड द्वारा तैयार किए गए संभाव्यता युक्त ऋण योजना (2021-22) और क्षेत्र विकास योजना (2020-25) का विमोचन किया.

बैठक में कृषि, एमएसएमई, प्रायरिटी सेक्टर, एसएचजी क्रेडिट लिंकेज, पीएमईजीपी, स्टैंड अप इंडिया, पीएमजेडीवाई सामाजिक सुरक्षा योजना, पीएम स्वनिधि सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की गई. बैठक में उपायुक्त उमा शंकर सिंह, टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो, एजीएम आरबीआई राजेश तिवारी, अग्रणी जिला प्रबंधक नकुल कुमार साहू, सांसद धनबाद के प्रतिनिधि मिल्टन पार्थ सारथी, विधायक सिंदरी के प्रतिनिधि विक्रांत उपाध्याय, विधायक झरिया के प्रतिनिधि अमित कुमार, धनवार विधायक के प्रतिनिधि रवि सिन्हा विभिन्न बैंक के प्रबंधक एवं प्रतिनिधि उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.