ETV Bharat / city

ढुल्लू महतो ने पूरे परिवार के साथ किया मतदान, कहा- विरोधियों की जमानत होगी जब्त

author img

By

Published : Dec 16, 2019, 1:36 PM IST

Updated : Dec 16, 2019, 3:24 PM IST

भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो अपने परिवार के साथ मतदान किया. उन्होंने कहा कि डेढ़ लाख पार का जो नारा कार्यकर्ताओं ने इस बार बाघमारा में दिया है वह जरूर पूरा होगा.

Political news of Jharkhand, jharkhand election 2019 news, jharkhand election news today, Jharkhand Assembly Election, Assembly Election 2019, Dhullu Mahato news, झारखंड विधानसभा चुनाव, पोलिंग बूथ, ढुल्लू महतो की खबरें
ढुल्लू महतो

बाघमारा, धनबाद: लोकतंत्र के महापर्व में भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो अपने परिवार के साथ मतदान किया. ढुल्लू महतो परिवार के साथ लाइन पर लगकर अपनी बारी आने पर ही मतदान किया.

देखें पूरी खबर

'विरोधियों की जमानत जब्त होगी'
ढुल्लू महतो ने कहा कि इस बार विरोधियों की जमानत जब्त हो जाएगी. पिछले दस साल से जनता के बीच रह कर सेवा किया है, जिस कारण इस बार भी जनता के आशीर्वाद से विधायक बनेंगे.

ये भी पढ़ें- दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने किया मतदान, कहा- महागठबंधन की सरकार बननी तय

'डेढ़ लाख पार होगा'
उन्होंने कहा कि डेढ़ लाख पार का जो नारा कार्यकर्ताओं ने इस बार बाघमारा में दिया है वह जरूर पूरा होगा.

Intro:स्लग -- ढूलु महतो ने परिवार संग किया मतदान
विरोधियों का होगा जमानत जपत -- ढूलु महतो
एंकर --लोकतंत्र के महापर्व में भाजपा प्रत्यासी ढूलु महतो अपने परिवार संग मतदान करने टुनडु गेस्ट हाउस के बूथ नंबर 56 में मतदान किया।भाजपा प्रत्यासी के साथ उनकी धर्मपत्नी सावित्री देवी,भतीजा खुशवंत देवा,भतीजी नीलम साहू,भाई अजय गोराई रहे।विधायक कतार में रह कर अपनी बारी आने पर अपना मतदान किये।Body:वही विधायक से खास बातचीत में कहा कि इस बार विरोधियों का जमानत जपत हो जाएगा।पिछले दस साल से जनता के बीच रह कर सेवा किया है।जिस कारण इस बार भी जनता के आशीर्वाद से विधायक बनेंगे।वही उन्होंने कहा कि डेढ़ लाख पार का जो नारा कार्यकर्ताओ ने इसबार बाघमारा में दिया है वह जरूर होगा।बूथ 56 को भरनेबल करने के मामले में कहा कि यह एक साजिश विरोधियों ने किया था।आज तक कभी यह कोई विवाद इस बूथ में नही हुआ है।
वन टू वन ढूलु महतोConclusion:नो
Last Updated : Dec 16, 2019, 3:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.