ETV Bharat / city

ईटीवी भारत की खबर का असरः धनबाद डीसी ने बच्चे की पिटाई मामले की जांच के दिए आदेश

author img

By

Published : Jul 22, 2022, 1:13 PM IST

Updated : Jul 22, 2022, 1:58 PM IST

झरिया स्थित जीवन ज्योति संस्था में पिछले दिनों बच्चे की पिटाई का मामला सामने आया. इस मामले में धनबाद डीसी ने जांच के आदेश दिए हैं.

Dhanbad DC
धनबाद डीसी ने बच्चे की पिटाई मामले की जांच का दिये आदेश

धनबादः झरिया के बस्ताकोला स्थित जीवन ज्योति संस्था, जो मानसिक रूप से दिव्यांग और मूक बधिर बच्चों को प्रशिक्षण और शिक्षा के लिए काम करती है. इस संस्था में पिछले दिनों बादल पाठक नामक बच्चे की पिटाई का मामला सामने आया तो ईटीवी भारत ने बादल पाठक की बेरहमी से की गई पिटाई और यातनाओं की खबर को प्रमुखता से दिखाई थी. अब इस खबर को डीसी ने गंभीरता से लेते हुये जांच के निर्देश दिये हैं.

यह भी पढ़ेंः विशेष बच्चे को थर्ड डिग्री! संस्था या क्रूर यातनाओं की काल कोठरी

डीसी के निर्देश पर जांच कमेटी गठन किया गया है. कमेटी में शामिल पदाधिकारियों ने जीवन ज्योति संस्था पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. कमेटी में एसडीएम प्रेम कुमार तिवारी, सिंदरी एसडीपीओ अभिषेक कुमार और सीडब्ल्यूसी के चेयरमैन उत्तम मुखर्जी शामिल हैं. इन अधिकारियों के संस्था पहुंचने के बाद स्थानीय महिलाओं और पुरुषों की भीड़ जुट गई. अधिकारियों के समक्ष लोगों ने संस्था की कार्यशैली पर सवाल खड़ा किए. स्थानीय लोगों ने कहा कि संस्था द्वारा अमूमन बच्चों को प्रताड़ित किया जाता है.

देखें पूरी खबर

स्थानीय रेखा पासवान ने बताया कि संस्था में बच्चों को यातनाएं दी जाती है. बच्चों के साथ हमेशा मारपीट की जाती है. संस्था के अंदर से बच्चों के चीखने चिल्लाने की आवाज बाहर तक सुनाई देती हैं. संस्था की यातनाओं से तंग आकर कई बार बच्चे बाहर भागते हैं. उन्होंने कहा कि बच्चे को खाना नहीं दिया जाता है, जिससे बच्चे बाहर निकलकर लोगों से खाना मांगकर खाते हैं.

एसडीएम प्रेम कुमार तिवारी और सिंदरी एसडीपीओ अभिषेक कुमार ने कहा कि दिव्यांग बादल पाठक की पिटाई मामले की जांच करने पहुंचे है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. जांच रिपोर्ट डीसी को सौंपी जाएगी. इसके बाद डीसी के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Last Updated : Jul 22, 2022, 1:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.