ETV Bharat / city

लॉकडाउन के कारण 35 दिनों से फंसे थे बाराती, ईटीवी भारत की पहल के बाद हुई जांच

author img

By

Published : Apr 29, 2020, 7:45 PM IST

कोरोना लॉकडाउन को लेकर लोगों की जिंदगी ठहर सी गई है, लोग जहां-तहां फंसे हुए है. ऐसा ही एक मामला धनबाद में देखने को मिला. धनबाद से लोग बारात में गए बाराती महीनों भर तक फंसे रहें.

Corona investigation of wedding processions after ETV bharat initiative in dhanbad
कोरोना जांच

धनबाद: कोरोना वायरस ने पूरे विश्व में कोहराम मचा रखा है. लोगों की जिंदगी जहां-तहां ठहर गई है. भारत में लॉकडाउन होने के बाद लोग फंस गए हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया जब महीने भर बाद धनबाद से बारात गए बाराती वापस लौटे लेकिन उसके बाद उन्हें घर जाने को नहीं मिला. वहीं, ईटीवी भारत की पहल के बाद सभी की कोरोना जांच की गई.

देखें पूरी खबर

बता दें कि 20 मार्च को धनबाद से लोग बारात निकले थे 21 मार्च को बरात यूपी पहुंची लेकिन 22 मार्च को शादी के बाद लॉकडाउन के कारण 23 मार्च को विदाई नहीं हो पाई. लॉकडाउन के कारण बाराती गए 13 सदस्य और ड्राइवर खलासी को लेकर सभी 15 सदस्य लॉकडाउन के कारण यूपी के अलीगढ़ के विधिपुर इलाके में फंस गए. लगभग 35 दिनों के बाद वहां के सांसद, मीडिया और स्थानीय लोगों के सहयोग से डीएम के सहयोग से सभी कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद उन सभी को धनबाद विदा किया गया.

ये भी देखें- राज्य में मिले 2 कोरोना के पॉजिटिव मरीज, कुल मरीजों की संख्या हुई 105

27 अप्रैल को धनबाद इलाके के तोपचांची में पहुंचे लेकिन गांव वालों ने उन्हें गांव घुसने से मना कर दिया. जिसके बाद वह सभी थाने पहुंचे लेकिन पुलिस ने उन्हें इलाके के एक फुटबॉल ग्राउंड में रात भर बिताने को कहा और सुबह जांच कराने की बात कही. रात 9 बजे बारात पहुंचने के बाद भी जब सुबह ईटीवी भारत की टीम पहुंची तो ना ही वहां पर पुलिस थी और ना ही स्वास्थ्य विभाग की टीम. ईटीवी भारत के संवाददाता ने धनबाद सिविल सर्जन को जानकारी लगभग 8:45 बजे सुबह इस मामले की दी गई लेकिन उसके बावजूद भी 11 बजे तक स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच के लिए नहीं पहुंची. कुछ देर बाद ही सही लेकिन जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची और सभी की जांच की गई. ईटीवी भारत की पहल के बाद इस तरह से इन सभी बारातियों को मदद दी गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.