ETV Bharat / city

धनबाद: कांग्रेस ने की रोजगार से जोड़ने की पहल, महिलाओं को दी सिलाई मशीन

author img

By

Published : Sep 16, 2020, 8:03 PM IST

धनबाद के बाघमारा के भीमकनाली राय ब्लॉक के पास एक बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में कंग्रेस नेता रणविजय सिंह ने महिलाओं को रोजगार से जोड़ने की पहल करते हुए सिलाई मशीन दी.

Congress leader gave sewing machine to connect women with employment in dhanbad
कांग्रेस नेता की बैठक

धनबाद: जिले के बाघमारा के भीमकनाली राय ब्लॉक के पास एक बैठक रखी गई. इस बैठक में महिला पुरुषों के साथ जागरूकता अभियान चलाया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड कांग्रेस के प्रदेश सचिव सह बिहार जनता खान मजदूर संघ के महामंत्री रणविजय सिंह उपस्थित हुए. इस कोरोना महामारी की वजह से लोगों में बेरोजगारी बढती गई है. बैठक में शामिल महिलाओं ने कंग्रेस नेता से आग्रह किया कि उन लोगों को भी कुछ रोजगार से जोड़ा जाए.

कंग्रेस नेता ने सभी महिलाओं के लिए तत्काल 5 सिलाई मशीन की व्यवस्था कराई. इसके साथ ही कहा कि सभी मिलकर सिलाई के माध्यम से रोजगार करें. अन्य ग्रामीणों ने बुनियादी सुविधाओं की समस्याओं से अवगत कांग्रेस नेता को कराया. सिंह ने अस्वासन देते हुए कहे कि सभी समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द होगा. मौके पर ब्लॉक 2 एरिया सचिव सुनील रजक, प्रियंका कुमारी, पूजा देवी, बिमला देवी, सुमन देवी, सोभा देवी, उर्मिला देवी, लक्ष्मी देवी, रीता देवी मौजूद थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.