ETV Bharat / city

धनबादः हथियारों के बल पर अपराधियों ने केबल लूटा, एक को दबोचा

author img

By

Published : Nov 24, 2020, 11:28 AM IST

धनबाद में बीती रात अपराधियों ने खूब उत्पात मचाया. दरअसल हथियार से लैस अपराधियों ने मंडमन कोलियरी में केबल लूट की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान उन्होंने रास्ते से गुजर रहे वायु सेना के जवान पर भी हमला कर दिया. एक आरोपी को दबोच लिया गया है.

Cable robbery in mandaman colliery
धनबाद में केबल लूट

धनबाद: कोयलांचल के निरसा इलाके में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है. 40-50 हथियार से लैस अपराधियों ने बीती देर रात मंडमन कोलियरी में केबल लूट की घटना को अंजाम दिया. वहीं, रास्ते से गुजर रहे वायु सेना के एक अधिकारी पर भी हमला किया. भागने के क्रम में एक अपराधी पकड़ाया है. जिले के निरसा इलाके के ईसीएल मुगमा क्षेत्र अंतर्गत मंडमन कोलियरी में बीती रात अज्ञात 40-50 की संख्या में हथियार से लैस केबल लुटेरों ने धावा बोला.

देखें पूरी खबर

सिक्योरिटी गार्ड राम चंदर महतो सहित 12 लोगों को बंधक बना केबल लूट की घटना को अंजाम दिया. विरोध करने पर सिक्योरिटी गार्ड के साथ केबल लुटेरों ने मारपीट भी की जिसमें सिक्योरिटी गार्ड राम चंदर महतो गंभीर रूप से घायल हो गए. उसके सिर पर गंभीर चोट आई है. हालांकि, ईसीएल सिक्योरिटी टीम और वायु सेना के जवान ने एक केबल लुटेरे को पकड़ लिया है, जिसे निरसा पुलिस के हवाले कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें-गैर अनुसूचित जिले के हाई स्कूल के रिक्त पदों पर नियुक्ति का रास्ता साफ, अदालत ने नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने को कहा

भारतीय वायु सेना के जवान अशोक कुमार तिवारी ने बताया कि वे कार से अपने घर लौट रहे थे तभी उन्होंने देखा कि कई केबल लुटेरे केबल लूट की घटना को अंजाम दे रहे हैं. उन्होंने उनमें से एक को पहचान भी लिया है. केबल लुटेरों ने उन्हें देख उनके गाड़ी पर बम फेंका परंतु वह नहीं फटा.

इसकी सूचना तुरंत उसने अपने भाई को दी. उसके बाद सभी ने एक को पकड़ लिया. केबल लूट की इतनी बड़ी घटना के बावजूद सीआईएसएफ की टीम घटनास्थल पर नहीं पहुंची. इस घटना के बाद से कर्मियों में दहशत फैला हुआ है. पूरे मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.