ETV Bharat / city

जंजीरों में जकड़ी बहन को भाई ने चाकू से कई वार कर किया लहूलुहान, PMCH में भर्ती

author img

By

Published : Oct 22, 2019, 8:55 AM IST

धनबाद के जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के कॉपरेटिव कॉलनी की रहने वाली विवाहिता मानसिक रूप से कमजोर है और ससुरालवालों ने उसे मायके पहुंचा दिया है. मायके में उसे जंजीरों से जकड़ कर रखा जाने लगा. वहीं, उसके चीखने-चिल्लाने पर उसके भाई ने उसे चाकू और रॉड से मारकर घायल कर दिया.

जंजीरों में जकड़ी महिला

धनबाद: एक मानसिक रूप से दिव्यांग महिला को जंजीरों से जकड़कर खिड़की की रॉड से में बांध दिया गया. इसके अलावा कमरे के दरवाजे पर भी ताला लगा दिया गया. रही सही कसर छोटे भाई ने निकाल दी. छोटा भाई दरवाजे का ताला तोड़कर कमरे के अंदर दाखिल हुआ और बहन को लोहे की रॉड से पीटा और फिर पूरे शरीर को चाकू से वार कर बुरी तरह लहूलुहान कर दिया.

देखें पूरी खबर

मानसिक रूप से दिव्यांग
जिले के जोड़ापोखर थाना क्षेत्र की रहने वाली लड़की का निकाह कतरास में हुआ था. लड़की मानसिक रूप से कमजोर थी, इसलिए उसकी हरकतों की वजह से पति मायके में कुछ दिनों के लिए छोड़ गया. मायके में वह अपने बड़े भाई, भाभी और छोटे भाई के साथ रहने लगी. लड़की की भाभी सजिमा खातून कहती है कि उसकी हरकतों के कारण उसे जंजीरों से जकड़कर खिड़की की रॉड में ताला लगाकर रखते हैं. वह घर से निकलकर हमेशा भाग जाती है. इसलिए उसके दरवाजे पर बाहर से ताला बंद कर दिया गया था.

ये भी पढ़ें- चाईबासा: नाबालिग से दुष्कर्म के बाद फरार हुआ आरोपी, 2 दिन बाद ग्रामीणों की पकड़ में आया

चाकू और रॉड से हमला
सोमवार की देर शाम बड़ा भाई घर पर नहीं था. छोटा भाई सरफराज अहमद उर्फ बाबू बाहर से घर पर आया और अपनी बहन की चिल्लाने की आवाज सुनी. इस पर उसने कमरे के दरवाजे में लगे ताले को तोड़ अंदर घुस गया और उसने लोहे की रॉड और चाकू से अपनी बहन के शरीर पर कई जगह वार किए.

ये भी पढ़ें- रांची से कुख्यात नक्सली गिरफ्तार, 2008 से आश्रम में अनाथ बताकर रह रहा था

महिला की हालत गंभीर
भाभी सजिमा ने बताया कि चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आसापास के लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने पुलिस को फोन किया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी सरफराज को पकड़कर थाना ले गई. इधर, पीड़ित लड़की को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

Intro:धनबाद।ससुराल वालों द्वारा बहू के साथ मारपीट करने और प्रताड़ित करने का मामला अक्सर सुनने को मिलता है।लेकिन शायद ही कभी सुना होगा कि मायके वाले अपनी ही लाडली के साथ मारपीट और प्रताड़ित करने का काम किया हो।कुछ ऐसा ही मामला जिले में प्रकाश में आया है।जहां एक विवाहित बहन के विक्षिप्त होने पर उसे जंजीरों से जकड़कर खिड़की की रॉड में एक नही बल्कि तीन तीन ताले उन जंजीरों में जड़ दिए और उसे एक कमरे में बंद कर दिया। कमरे के दरवाजे पर भी ताला जड़ दिया गया।रही सही कसर छोटे भाई ने निकाल दी।छोटा भाई दरवाजे का ताला तोड़कर कमरे के अंदर दाखिल हुआ और बहन को लोहे की रॉड और पूरे शरीर मे चाकू से वार कर बुरी तरह लहूलुहान कर डाला।


Body:मामला जिले के जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के कॉपरेटिव कॉलनी का है।यहां की रहनेवाली रुखसाना का निकाह कतरास छताबाद के रहनेवाले फारुख के साथ हुआ था।रुखसाना विक्षिप्त है, इसलिए उसकी हरकतों की वजह से पति मायके में कुछ दिनों के लिए छोड़ जाते थे।रुखसाना का मायके और ससुराल हमेशा आना जाना लगा रहता था।रविवार को पति द्वारा उसे फिर से मायके पहुँचा दिया गया।मायके में वह अपने बड़े भाई भाभी और छोटे भाई के साथ रहती है।रुखसाना की भाभी सजिमा खातून कहती है कि उसकी हरकतों के कारण उसे जंजीरों से जकड़कर खिड़की की रॉड में ताला लगाकर रखते हैं।वह घर से निकलकर हमेशा भाग जाती है।इसलिए उसके दरवाजे पर बाहर से ताला बंद कर देते हैं।सोमवार की देर शाम बड़ा भाई घर पर नही था।छोटा भाई सरफराज अहमद उर्फ बाबू बाहर से घर पर आया और रुखसाना को चीखते चिल्लाते सुना।इस पर उसने रुखसाना के कमरे के दरवाजे में लगे ताले को तोड़ा अंदर घुस गया।घर के अंदर घुसने के बाद उसने जो हस्र रुखसाना के साथ किया उसे सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।उसने लोहे की रॉड और चाकू से रुखसाना के शरीर पर कई जगह प्रहार किए।रुखसाना लहूलुहान हो चुकी थी।जिस स्थान पर उसे बांधकर रखा गया था।उसके चारों ओर फैले खून के निशान उसके छोटे भाई की बर्बरता की कहानी चीख चीखकर कह रही थी।

भाभी सजिमा ने बताया कि चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आसापास के लोगों की भींड जुट गई।लोगों द्वारा पुलिस को फोन किया गया।लोगों की सूचना देने के काफी देर बाद पुलिस मौके पर पहुँची।पुलिस सरफराज को पकड़कर अपने साथ थाना ले गई।




Conclusion:पुलिस के द्वारा रुखसाना को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है।जहां उसकी हालत नाजूक बनी हुई है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.