ETV Bharat / city

धनबाद की सड़कों पर फर्राटा भर रही 36 लाख की बाइक, देखते रह गए लोग

author img

By

Published : Jul 18, 2020, 4:52 PM IST

धनबाद जिले के हीरापुर प्रोफेसर कॉलोनी के रहने वाले वोल्टेक नाम के एक व्यक्ति ने बीएमडब्ल्यू की एक बाइक खरीदी है. बता दें कि इसकी कीमत 36 लाख रुपए है. उनका कहना है कि शौक बड़ी चीज है.

BMW bike in dhanbad, BMW bikes on the roads of Dhanbad, bike lover in dhanbad, धनबाद की सड़कों पर दिखा बीएमडब्ल्यू बाइक, धनबाद की सड़कों पर बीएमडब्ल्यू बाइक, धनबाद में बाइक प्रेमी
धनबाद की सड़क पर बीएमडब्ल्यू बाइक

धनबाद: पूरे देश में कोरोना का कहर है. कोरोना के कारण लोगों का रोजी-रोजगार छिन चुका है. अधिकांश लोगों के सामने भुखमरी की समस्या भी उत्पन्न हो चुकी है. लेकिन इन सभी के विपरीत देश की कोयला राजधानी धनबाद की सड़कों पर 36 लाख की बाइक पर भी लोग सवारी करते दिख रहे हैं.

देखें पूरी खबर

शौक बड़ी चीज

धनबाद जिले के हीरापुर प्रोफेसर कॉलोनी के रहने वाले वोल्टेक नाम के एक व्यक्ति ने बीएमडब्ल्यू की एक बाइक खरीदी है. जिसका मूल्य लगभग 36 लाख रुपए है. वह कोलकाता में तेल कंपनी में काम करते थे और अब रिटायर हो चुके हैं. उनका कहना है कि काफी दूर-दूर तक बाइक से ही सवारी करने में उन्हें काफी मजा आता है. जिस कारण उन्होंने अपने शौक को पूरा करने के लिए यह बाइक खरीदी है. वह बाइक से काफी दूर दूर तक आते-जाते रहते हैं और उन्हें फोर व्हीलर से ज्यादा बाइक की सवारी ही अच्छी लगती है.

ये भी पढ़ें- इलाज में लापरवाही से युवक की मौत के बाद परिजनों से मिलने पहुंचे माले नेता, सरकार से की जांच की मांग

धनबाद की सड़कों पर फर्राटा भर रही बाइक
धनबाद की सड़कों पर जैसे ही बाइक निकली देखने वालों की भीड़ लग गई. क्योंकि धनबाद में यह इकलौती इतनी महंगी बाइक है, जो धनबाद की सड़कों पर फर्राटा भर रही है. कोयलांचल धनबाद में पैसों की कोई कमी नहीं है और यहां खनिज संपदा का भी अकूत भंडार है. झारखंड की आर्थिक राजधानी भी धनबाद को ही मानी जाती है. हालांकि, इन्होंने यह बाइक अपने नौकरी के दम पर लिया है और यह रिटायर होकर अब अपनी जिंदगी का मजा लूट रहे हैं. कुछ लोगों ने तो यहां तक कहा कि ख्वाहिश भी अजीब चीज है. इतने महंगे दामों में लोग अच्छे से अच्छे फोर व्हीलर ले सकते हैं, लेकिन फिर भी यह बाइक की सवारी कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.