ETV Bharat / city

कोरोना इफेक्ट: आर्थिक संकट के कारण BCCL लेगी 1200 करोड़ का लोन

author img

By

Published : Jun 8, 2020, 9:35 AM IST

धनबाद में बीसीसीएल ने अपने कर्मचारियों के वेतन भुगतान के लिए एचडीएफसी बैंक से 1200 करोड़ रुपए का लोन ले रही है. इसके पहले BCCL ने कोल इंडिया की इकाई एनसीएल से 500 करोड़ रुपए लोन ले कर कर्मियों को वेतन दिया था.

BCCL will take a loan of Rs 1200 crore from HDFC Bank in dhanbad
BCCL लेगी 12 सौ करोड़ का लोन

धनबाद: बीसीसीएल आर्थिक संकट से गुजर रही है. अपने अधिकारियों और कर्मचारियों की मई माह की सैलरी भी एचडीएफसी से लोन लेकर बीसीसीएल भुगतान करेगी. बीसीसीएल बोर्ड ने इस संबंध में लोन लेने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इसके पूर्व अप्रैल महीने का वेतन BCCL ने कोल इंडिया की इकाई एनसीएल से 500 करोड़ रुपए लोन ले कर दिया था.

ये भी पढ़ें-कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता ने सिमडेगा डीसी पर लगाए आरोप, कहा- नहीं करते सम्मान, छवि कर रहे खराब

मिली जानकारी के अनुसार लॉकडाउन के कारण कोयले की मांग में कमी आई है, जिस कारण बीसीसीएल का रिलाइजेशन नहीं हो पा रहा है. बीसीसीएल अपने मासिक स्थापना खर्च को पूरा कर पाने में भी असमर्थ है. यही कारण है कि बीसीसीएल को अपने कर्मियों के वेतन के भुगतान में परेशानी आ रही है. इसके साथ ही पावर कंपनियों पर बीसीसीएल का बकाया बढ़ता जा रहा है.

29 मई को बीसीसीएल की आयोजित बोर्ड की बैठक में एचडीएफसी बैंक से 1200 करोड़ रुपए लोन लेन की मंजूरी दी गई है. किस्तों में यह राशि ली जानी है. पहली किस्त करीब 350 करोड़ रुपए लोन के रूप में ली जाएगी. इस राशि से कर्मियों के वेतन का भुगतान किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.