ETV Bharat / city

धनबाद: एटीएम से लूट की कोशिश, मशीन को किया क्षतिग्रस्त, जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Jul 19, 2020, 7:31 PM IST

धनबाद के केंदुआडीह थाना क्षेत्र के गोधर मेन रोड लहरा मंदिर के समीप लगे बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को लूटने के उद्देश्य से क्षतिग्रस्त कर दिया. एटीएम में लगे सीसीटीवी को भी अपराधियों ने नष्ट कर गया. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

Attempted robbery from ATM in Dhanbad
एटीएम से लूट की कोशिश

धनबाद: कोयलांचल में अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ता ही जा रहा है. आए दिन अपराधी किसी न किसी घटना को अंजाम दे रहे हैं. इसी क्रम में केंदुआडीह थाना क्षेत्र के गोधर मेन रोड लहरा मंदिर के समीप लगे बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को लूटने के उद्देश्य से क्षतिग्रस्त कर दिया. एटीएम में लगे सीसीटीवी को भी अपराधियों ने नष्ट कर गया. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

एटीएम को क्षतिग्रस्त करने की घटना सुबह 2:30 से 3:00 बजे के बीच की है. अपराधियों ने एटीएम को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया है. इस दौरान एटीएम में लगे कैशबॉक्स को भी अपराधियों ने खोलने की काफी कोशिश की थी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. केंदुआडीह थाना प्रभारी ने बताया कि उक्त स्थल पर रात भर में करीब 4 बार पुलिस की गश्ती दल गुजरती है. पुलिस की गश्ती दल तीन बार यहां से गुजरी थी, लेकिन तब तक एटीएम सुरक्षित नजर आया था. रात्रि में करीब 2:30 बजे से लेकर 3:00 बजे के बीच अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है.

ये भी पढ़ें- छोटी डीजल इंजन की बजाय अब सीएनजी पर फोकस करेगी मारुति

पुलिस गश्ती दल की चौथी राउंड में यह एटीएम छतिग्रस्त पाया गया था. थाना प्रभारी ने बताया कि बैंक प्रबंधक को मामले की सूचना दी गई थी, लेकिन बैंक प्रबंधन की ओर से कोई भी अधिकारी अब तक नहीं पहुंचा है. थाना प्रभारी ने बताया की कैशबॉक्स सुरक्षित है. फिलहाल एटीएम मशीन को पुलिस ने सील कर दिया है. सोमवार को बैंक अधिकारी के पहुंचने के बाद तफ्तीश आगे बढ़ेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.