धनबाद: जिले के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत जयनगर गांव में आज तोड़ने के दौरान हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से 11 वर्षीय लड़के की मौत हो गई. इसके बाद ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा और बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया.
आपको बता दें कि बरवाअड्डा थाना अंतर्गत जयनगर रूदनीबाद के समीप आम तोड़ने के दौरान जयनगर निवासी समर महतो के 11 वर्षीय पुत्र करण महतो की मौत हो गई. ग्रामीणों के अनुसार करण घर से 12 बजे नहाने के लिए निकला था. थोड़ी देर बाद परिजनों को सूचना मिली कि करण हाई वोल्टेजतार की चपेट आ गया है.
ये भी पढ़ें- 2009 में लगाया था काजू का पेड़, लॉकडाउन में बना ग्रामीणों का सहारा
करण झारखंड पब्लिक स्कूल बड़ाजमुआ में तृतीय वर्ष का छात्र था. शव को देख कर ग्रामीण आक्रोशित हो गये और बिजली विभाग की लाहपरवाही बताते हुए मुआवजे की मांग करने लगे. सूचना पर बरवाअड्डा पुलिस और पंचायत के मुखिया साधु हाजरा के मौके पर पहुंचने पर ग्रामीणों ने कहा कि बिजली विभाग के पदाधिकारी के घटनास्थल पर आने के बाद ही शव को नीचे उतारने दिया जायेगा.
थाना प्रभारी संदीप बाघवार मौके पर पहुंच कर पारिवारिक लाभ योजना के अंतर्गत मिलने वाली राशि दिलवाने के अश्वासन के बाद शव को तार से नीचे उतारा गया. पुलिस ने फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया है.