ETV Bharat / city

धनबाद: मेयर और सांसद ने 70 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास और उद्घाटन

author img

By

Published : Oct 15, 2019, 3:03 AM IST

धनबाद में मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल और सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने 70 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास किया. वहीं मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री के हाथों घर-घर, नल- जल कार्यक्रम का शिलान्यास किया जाना है.

देखें वीडियो

धनबाद: नगर निगम के मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल और सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने सोमवार को जिले में करीब 70 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास किया. जिसमें इंदिरा चौक सौंदर्यीकरण, पुटकी में एलईडी पथ प्रकाश कार्य और हाउसिंग कॉलोनी में पार्क का उद्घाटन किया.

देखें वीडियो

जानकारी के मुताबिक अगले 50 वर्षों की कार्यों को देखते हुए करीब एक लाख 72 हजार स्क्वायर फीट में बनने वाले धनबाद नगर निगम भवन का भी शिलान्यास किया गया. इस भवन का निर्माण करीब डेढ़ साल के अंदर किया जाना है. झरिया में कतरास मोड़ चौक और इंदिरा चौक का सौंदर्यीकरण किया जाना है. वहीं सौंदर्यीकरण के लिए यहां शिलान्यास किया गया है. साथ ही श्रमिक चौक और सिटी सेंटर के सौंदर्यीकरण के लिए शिलान्यास किया गया.

ये भी पढ़ें- रांची ट्रांसपोर्ट नगर और धनबाद बस स्टैंड का जल्द शुरू होगा निर्माण, नगर विकास सचिव ने दिए निर्देश

बता दें कि बैंक मोड़ से पुटकी तक सड़क पर बने डिवाइडर में स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए भी शिलान्यास किया गया है. साथ ही हाउसिंग कॉलोनी में पार्क का उद्घाटन सांसद पीएन सिंह और मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने पूजा विधि विधान के साथ किया. मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री के हाथों घर-घर, नल- जल कार्यक्रम का शिलान्यास किया जाना है. जो मुख्यमंत्री के धनबाद आगमन के दौरान किया जाएगा.

Intro:धनबाद।नगर निगम के मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल और सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने सोमवार को जिले में करीब 70 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास किया।जिसमें इंदिरा चौक सौंदर्यीकरण, पुटकी में एलईडी पथ प्रकाश कार्य एवं हाउसिंग कॉलोनी में पार्क का उद्घाटन मेयर और सांसद ने किया।


Body:अगले 50 वर्षों की कार्यों को देखते हुए करीब एक लाख 72 हजार स्क्वायर फीट में बनने वाले धनबाद नगर निगम भवन का भी शिलान्यास किया गया।इस भवन का निर्माण करीब डेढ़ साल के अंदर किया जाना है। झरिया में कतरास मोड़ चौक और इंदिरा चौक का सौंदर्यीकरण किया जाना है।सौंदर्यीकरण के लिए भी यहां शिलान्यास किया गया है। साथ ही श्रमिक चौक और सिटी सेंटर के सौंदर्यीकरण के लिए शिलान्यास किया गया। बैंक मोड़ से पुटकी तक सड़क पर बने डिवाइडर में स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए भी शिलान्यास किया गया है।साथ ही हाउसिंग कॉलोनी में पार्क का उद्घाटन सांसद पीएन सिंह और मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने पूजा विधि विधान के साथ किया।मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री के हाथों घर घर नल जल कार्यक्रम का शिलान्यास किया जाना है।जो मुख्यमंत्री के धनबाद आगमन के दौरान किया जाएगा।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.