ETV Bharat / city

धनबाद: 4 छात्रावास क्वॉरेंटाइन सेंटर में तब्दील होंगे, डीसी ने जारी किए निर्देश

author img

By

Published : May 23, 2020, 8:20 AM IST

धनबाद के गोविंदपुर, टुंडी, धनबाद और बलियापुर में चार छात्रावासों को 205 बेड के क्वॉरेंटाइन सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा. अन्य राज्यों स्पेशल ट्रेन के जरिए लोगों को अपने राज्य में वापसी का सिलसिला लगातार जारी है. लोगों को क्वॉरेंटाइन में रखने में परेशानी न हो इसके लिए प्रशासन यह प्रयास कर रही है.

Quarantine center will be built in 4 hostels
धनबाद समाहरणालय

धनबादः जिले के गोविंदपुर, टुंडी, धनबाद और बलियापुर में 4 छात्रावासों को 205 बेड के क्वॉरेंटाइन सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा. डीसी अमित कुमार के निर्देश पर यह कदम उठाए गए हैं.

ये भी पढ़ें- विपक्षी दलों की बैठक में शामिल हुए हेमंत सोरेन, कहा- मील का पत्थर साबित होगा MNREGA

डीसी अमित कुमार ने कहा है की गोविंदपुर के ऑल इकरा टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास में 30 बेड, टुंडी के उच्च विद्यालय परिसर में स्थित अनुसूचित जाति छात्रावास में 108 बेड, एसएसएलएनटी बालिका उच्च विद्यालय बैंक मोड़ के पिछड़ी जाति बालिका छात्रावास में 25 बेड तथा बीबीएम कॉलेज बलियापुर के पिछड़ी जाति बालिका छात्रावास को 50 बेड के क्वॉरेंटाइन सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा.

बता दें कि अन्य राज्यों से स्पेशल ट्रेन के जरिए लोगों की वापसी का सिलसिला लगातार जारी है. ऐसे में लोगों को क्वॉरेंटाइन में रखने में परेशानी न हो, इसके लिए प्रशासन यह प्रयास कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.