जसीडीह बेंगलुरु के बीच साप्ताहिक ट्रेन का उद्घाटन, संथाल परगना के रहने वाले लोगों को मिलेगी सुविधा

author img

By

Published : Sep 23, 2022, 7:56 PM IST

train running between Jasidih Bengaluru

जसीडीह बेंगलुरु के बीच साप्ताहिक ट्रेन (Weekly train between Jasidih Bangalore) चलेगी. इस ट्रेन का शुक्रवार को सांसद निशिकांत दुबे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. बता दें कि इस ट्रेन के चलने से संथाल के लोगों को काफी सुविधा मिलेगी.

देवघरः संथाल परगाना के लोगों को बेंगलुरु जाने के लिए हावड़ा नहीं जाना होगा. अब उन्हें जसीडीह स्टेशन से ही ट्रेन मिल जाएगी. गुरुवार को जसीडीह स्टेशन पर उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में उपस्थित सांसद निशिकांत दुबे ने जसीडीह बेंगलुरु साप्ताहिक ट्रेन (Weekly train between Jasidih Bangalore) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

यह भी पढ़ेंः जसीडीह स्टेशन में यात्रियों की चहलपहल, 8 महीने बाद दौड़ रही है ट्रेन

रेलवे बोर्ड ने जसीडीह बेंगलुरु के बीच नई ट्रेन चलाने की घोषणा की थी. नई ट्रेन को ट्रेन को सांसद निशिकांत दुबे ने बेंगलुरु के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस ट्रेन से बेंगलुरु जाने वाले यात्री काफी खुश दिखे. सांसद निशिकांत दुबे ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संथालपरगना के आम जन मानस को एक तोहफा दिया है. उन्होंने बताया कि बेंगलुरु में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के साथ साथ बेंगलुरु में इलाज करवाने वाले मरीजों को जाने-आने में कोई परेशानी नहीं होगी.

देखें वीडियो

जसीडीह बेंगलुरु ट्रेन जसीडीह स्टेशन से प्रत्येक शुक्रवार को सुबह 6:30 बजे खुलेगी और शनिवार रात्रि 8:30 बजे बंगलुरु पहुंचेगी. वहीं बेंगलुरु जसीडीह ट्रेन बेंगलुरु स्टेशन से प्रत्येक रविवार को सुबह 10 बजे खुलकर सोमवार रात्रि 12 बजे जसीडीह पहुंचेगी. यह ट्रेन अप और डाउन में मधुपुर, जामताड़ा, आसनसोल, दुर्गापुर, बर्धमान, दानकुनी, खड़गपुर, बालासोर, भद्रक, कटक, भुवनेश्वर, खुरदारोड, विजयनगरम, विशाखापट्टनम, पेराम्बुर, कटापदी स्टेशन पर रुकेगी.

बता दें कि जसीडीह से बेंगलुरु के लिए सीधी ट्रेन होने से देवघर के साथ साथ संथालपरगना और बिहार के कुछ जिलों के लोगों को काफि सहुलियत मिलेगी. नई ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों ने बताया कि पहले बेंगलुरु जाने के लिए कई ट्रेन को बदलना पड़ता था. इससे काफी परेशानी होती थी. जसीडीह से ट्रेन की शुरुआत होने से काफी आसाम मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.