ETV Bharat / city

प्रदीप यादव केस में चौंकाने वाला खुलासा, महिला के पूर्व पति ने कहा- पैसे के लिए वो कुछ भी कर सकती है

author img

By

Published : May 7, 2019, 9:22 PM IST

प्रदीप यादव (फाइल फोटो)

जेवीएम की महिला प्रवक्ता ने पार्टी के प्रत्याशी प्रदीप यादव पर छेड़छाड़ और जबरन दुष्कर्म की कोशिश करने का आरोप लगाकर सनसनी फैला दी है. वहीं अब मामले ने एक नया मोड़ ले लिया है. पीड़िता का पूर्व पति अब सामने आ गया है. उसने कहा कि पिछले दिनों न्यूज पेपर जो खबरें देखने को मिली उससे मैं चकित नहीं हूं, क्योंकि ये सब उसकी आदत है, वो पैसे के लिए कुछ भी कर सकती है.

देवघर: झारखंड के सियासी गलियारों में आज कल मीटू प्रकरण सुर्खियों में है. जहां जेवीएम की महिला प्रवक्ता ने पार्टी के प्रत्याशी प्रदीप यादव पर छेड़छाड़ और जबरन दुष्कर्म की कोशिश करने का आरोप लगाकर सनसनी फैला दी है. वहीं अब मामले ने एक नया मोड़ ले लिया है. क्योंकि अब इसमें एंट्री मारी है महिला के पूर्व पति ने.

पूरे मामले पर सवाल
बता दें कि आरोप लगाने वाली महिला का पूर्व पति सामने आ गया. अपनी पत्नी की तमाम करतूतों को ड्रामा करार देकर उसने पूरे मामले पर ही सवाल खड़ा कर दिया. महिला के पूर्व पति ने कहा कि इस तरह की हरकतें उसकी आदतों में शुमार है. उसने पहले मुझे और मेरे परिवार पर भी गंभीर आरोप लगाए थे और मामले को रफा-दफा करने के लिए 5 करोड़ रुपए की मांग की थी, उस समय एक करोड़ मेरे से उसने लिया था.

पैसे के लिए कुछ भी कर सकती है
पीड़िता के पूर्व पति ने कहा कि पिछले दिनों न्यूज पेपर जो खबरें देखने को मिली उससे मैं चकित नहीं हूं, क्योंकि ये सब उसकी आदत है, वो पैसे के लिए कुछ भी कर सकती है, किसी भी हद तक जा सकती है.

ये भी पढ़ें- खूंटी गैंगरेप मामला: फादर अल्फांसो दोषी करार, 15 मई को सजा का ऐलान

आरोपों की बौछार
दरअसल, बीते 20 अप्रैल तक पीड़ित महिला बाबूलाल मरांडी की पार्टी जेवीएम की केंद्रीय प्रवक्ता हुआ करती थी. आरोपी महागठबंधन के उम्मीदवार के लिए चुनाव प्रचार भी कर रही थी. लेकिन, अचानक तीन मई को महिला थाना पहुंची और महागठबंधन प्रत्याशी पर सनसनीखेज आरोपों की बौछार कर डाली थी.

Intro:एंकर देवघर अब बात करते है झारखंड की जहां का सियासी पारा आजकल अपने पूरे चरम पर है। राज्य में लोकसभा की कुल 14 सीटें है। जिनमे से अधिकांश पर चुनाव हो चुके है लेकिन,पूरे राज्य में अगर किसी सीट पर सभी की नजरे टिकी हुई है तो वह गोड्डा लोकसभा सीट है। जहां इनदिनों बीजेपी और महागठबंधन के बीच खिंची गयी सियासी लकीर पर अब पूरे देश की नजरें टिकी है। गोड्डा से बीजेपी को पटखनी देने के लिए मैदान में डटे महागठबंधन प्रत्यासी पर मतदान से एन पहले लगा है "मि टू" का आरोप।


Body:भियो 1-झारखंड के सियासी गलियारों में आज कल मि टू प्रकरण सुर्खियों में है। पीड़ित महिला सूबे के पूर्व सीएम बाबुलाल मरांडी की पार्टी जेवीएम की पूर्व केंद्रीय प्रवक्ता रह चुकी है। लेकिन आजकल यह महिला बीजेपी की आंखों का 'सुरमा' बनी हुई है। ओर पूरी पार्टी महिला के साथ खड़ी दिख रही है। क्योंकि यह महिला वही है जिसने अपनी ही महागठबंधन के उम्मीदवार पर छेड़ छाड़ ओर जबरन दुष्कर्म की कोशिश करने का आरोप लगाकर सनसनी फैला दी है।

बाइट पीड़ित महिला की बयान।

भियो 2- दरअसल बीते 20 अप्रैल तक पीड़ित महिला बाबुलाल मरांडी की पार्टी जेवीएम की केंद्रीय प्रवक्ता हुआ करती थी और आरोपी महागठबंधन के उम्मीदवार के लिए चुनाव प्रचार भी कर रही थी। लेकिन, अचानक 3 मई को महिला थाना पहुची महागठबंधन प्रत्यासी के ऊपर सनसनीखेज आरोपो की बौछार कर डाली।

बाइट प्रदीप यादव महागठबंधन प्रत्यासी।

भियो 3- मामला सामने आते ही पूरे सूबे में हड़कंप मच गई और फिर शुरू हुआ सियासी बयानबाजी का दौर लेकिन, इस बीच मौके की तक मे बैठी बीजेपी को बैठे बिठाए एक मुद्दा हाथ लग गया।

बाइट निशिकांत दुबे गोड्डा सांसद।

भियो 4- बात इतने पर खत्म हो जाती तो गनीमत थी। मि टू का आरोप लगने के बाद महागठबंधन ओर बीजेपी के बीच अभी सियासी तलवार खिंची ही थी कि अचानक आरोप लगाने वाली महिला का पति भी सामने आ गया और अपनी पत्नी की तमाम करतूतों को ड्रामा करार देकर पूरे मामले पर ही सवाल खड़ा कर दिया।

बाइट सौरभ शांडिल्य,पीड़ित महिला का पति।



Conclusion:भियो फाइनल- फिलहाल अंतिम चरण के दौरान जिस गोड्डा सीट के लिए मतदान होने हैं वहाँ की आवो हवा बेहद गर्म है गोड्डा के सियासी गदर में ताल ठोक रहे महागठबंधन ओर बीजेपी के लिये सीट पर कब्जा जमाना इतना आसान नही लग रहा है। लिहाजा,जनता भी इस बात को बखूबी समझती है कि, राजनीति में आरोप भी यूँ ही नही लगते वह भी मतदान के एन पहले बहरहाल, महागठबंधन उम्मीदवार पर लगे संगीन आरोपो के बाद सूबे के सियासत में जो गर्माहट पैदा हुई थी वह फिलहाल उसके थमने के आसार नजर नही आ रहे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.