ETV Bharat / city

बाबा भोले की भक्ति में लीन हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, की पूजा-अर्चना

author img

By

Published : Feb 29, 2020, 4:21 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 7:48 PM IST

देवघर शंखनाद के साथ बाबा मंदिर में हुआ महामहिम रामनाथ कोविंद का आगमन. पूरी विधि विधान के साथ राष्ट्रपति ने की पूजा-अर्चना. राष्ट्रपति के साथ झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू भी मौजूद रहीं.

President Ramnath Kovind, Baba Mandir Deoghar, President Ramnath reached Deoghar, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, बाबा मंदिर देवघर, देवघर पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ
गर्भ गृह में पूजा करते राष्ट्रपति

देवघर: झारखंड दौरे के दूसरे दिन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद देवघर के बाबा मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा अर्जना की. वायुसेना के विशेष विमान से कुंडा हवाई अड्डा पर राष्ट्रपति 01:05 मिनट पर पहुंचे. जहां झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने भव्य स्वागत किया.

देखें पूरी खबर

पूरी विधि विधान के साथ पूजा अर्चना

वहीं, देवघर उपायुक्त नैंसी सहाय और पुलिस कप्तान नरेंद्र सिंह सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे. जहां राष्ट्रपति के साथ झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू भी रहीं. राष्ट्रपति कुंडा हवाई अड्डा से सीधा सड़क मार्ग से बाबा मंदिर पहुंचे जहां पंडा धर्मरक्षणि सभा ने उनका शंखनाद के साथ भव्य स्वागत किया. जिसके बाद राष्ट्रपति सीधे बाबा बैद्यनाथ के गर्भ गृह पहुंचे. जहां बाबा मंदिर पुरोहितों ने पूरी विधि विधान और मंत्रोचार के साथ राष्ट्रपति को बाबा भोले की पूजा अर्चना करवाई.

ये भी पढ़ें- NIA का तोरपा में रेड, PLFI नक्सली के चार सहयोगियों के घर में कार्रवाई

चाक चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था

राष्ट्रपति बाबा भोले की पूजा अर्चना करने के बाद लोगों का अभिवादन किया. पूजा करने के बाद वे देवघर परिसदन पहुंचे, जहां लंच किया. 03:45 बजे वे सड़क मार्ग से कुंडा हवाई अड्डा पहुंचें. जहां से विशेष विमान से रांची के लिए रवाना हो गए. बहरहाल, महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की थी.

Last Updated : Feb 29, 2020, 7:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.