ETV Bharat / city

नए साल में भारी संख्या में त्रिकुट पर्वत पहुंचे सैलानी

author img

By

Published : Jan 1, 2020, 11:09 PM IST

बुधवार को साल का पहले दिन देवघर के त्रिकुट पर्वत पर सैलानियों की भीड़ लगी रही. सौलानी पूरे परिवार के साथ दुमका-देवघर के बीच सड़क मार्ग पर स्थित त्रिकुट पर्वत पर पहुंचे. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था का पूख्ता व्यवस्था था.

New year celebration in deoghar
त्रिकुट पर्वत

देवघर: सांस्कृतिक राजधानी के साथ-साथ पर्यटक स्थल भी है. जहां साक्षात बाबा बैद्यनाथ विराजमान हैं. तमाम पर्यटक स्थल चाहे वह नंदन पहाड़ हो या तपोवन पर्वत सभी प्राकृतिक छटाओं से घिरा है. यहां देश-विदेश से लाखों सैलानी बाबाधाम पहुंचते हैं.

देखिए पूरी खबर

बुधवार को साल का पहला दिन था और सौलानी पूरे परिवार के साथ दुमका देवघर के बीच सड़क मार्ग पर स्थित त्रिकुट पर्वत पर पहुंचे. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था पूरा इंतजाम था.

Intro:देवघर नववर्ष पर भारी संख्या में त्रिकूट पर्वत पहुचे सैलानी,सुरक्षा को लेकर जिला प्रशाशन की है पुख्ता इंतजाम।


Body:एंकर देवघर सांस्कृतिक राजधानी के साथ साथ साथ पर्यटक स्थल भी है। जहां साक्षात बाबा बैद्यनाथ विराजमान है। जो देवघर जिले के तमाम पर्यटक स्थल चाहे वह नंदन पहाड़ हो या तपोवन पर्वत सभी प्राकृतिक छटाओं से घिरा है। जहाँ देश विदेश से लाखों सैलानी सालाना बाबा धाम पहुचते है। आज साल का पहला दिन है और सौलानी पूरे परिवार के साथ देवघर के दुमका देवघर के बीच सड़क मार्ग पर स्थित त्रिकुट पर्वत पर सैलानियों का अंबार देखते बनता है। आज साल का पहला दिन पर आज का उत्साह देखते बनाता है। जहाँ नववर्ष को लेकर जिला प्रशाशन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एनडीआरएफ स्टेटिक फोर्स सहित तमाम बल लगाकर सौलनियो के लिए व्यापक इंतजाम कर रखा था। ताकि बाहर से आने वाले सभी सैलानी निर्भीक ओर शालीनता से नववर्ष मना सके।


Conclusion:बहरहाल,कुल मिलाकर नववर्ष को लेकर जहाँ तमाम देशभर के सैलानी शांतिपूर्वक जहाँ बाबा बैद्यनाथ का आशीर्वाद के साथ नववर्ष की शुरुआत की तो दूसरी ओर बाबा धाम आये तमाम पर्यटक निर्भीक होकर तमाम पर्यटक स्थलों पर पिकनिक सपरिवार खूब आनंद उठाया।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.