ETV Bharat / city

देवघर दौरे पर सांसद निशिकांत दूबे, कहा- गैर भाजपा मेयर है गोड्डा के विकास का बाधा

author img

By

Published : Aug 13, 2019, 8:50 PM IST

गोड्डा में सांसद ने देवघर शहर के विकास का राज खोलते हुए कहा कि वहां भाजपाई मेयर होने के कारण विकास की रफ्तार तेज है. जबकि गोड्डा में गैर भाजपाई मेयर होने से विकास प्रभावित होता है.

देवघर दौरे पर सांसद निशिकांत दूबे

गोड्डा: भाजपा सांसद निशिकांत दुबे मंगलवार को देवघर दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जिले में कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि पूरे लोकसभा क्षेत्र में तेजी से विकास हो रहा है, लेकिन कई बार विकास अलग-अलग दलों के प्रतिनिधि होने से प्रभावित होते है.

देखें पूरी खबर

निशिकांत दूबे पर लगे कई आरोप
गौरतलब है कि गोड्डा लोकसभा अंतर्गत देवघर शहर आता है. सांसद निशिकांत दुबे ने कहा लोग उन पर कई बार आरोप लगाते है कि वो देवघर का ज्यादा विकास करते, लेकिन गोड्डा का विकास ठिक से नहीं हो पाया है. जबकि संसद ने कहा कि विकास योजनाओं में देवघर की तुलना में गोड्डा को ज्यादा राशि दी गई है.

ये भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, इस्पात के लिए तीर्थ स्थल है जमशेदपुर

विकास नहीं होने का ये बताया कारण
उन्होंने गोड्डा में कम विकास के परिप्रेक्ष्य पर तर्क देते हुए कहा एक दल के प्रतिनिधि होने के कारण विकास तेजी से होता है. केंद्र और राज्य के साथ देवघर में उनके दल के मेयर है इस कारण किसी योजना में आपसी सहमति आसानी से बनती है. वहीं दूसरी ओर गोड्डा में स्थिति उलट है. जहां गैर भाजपाई मेयर (नगर परिषद अध्यक्ष) है. इस कारण विकास में बाधा होती है, जबकि इससे पहले ऐसा नहीं था.

Intro:सांसद ने देवघर शहर के विकास का राज खोलते हुए कहा कि वहां भाजपाई मेयर होने के कारण विकास की रफ्तार तेज है जबकि गोड्डा में गैर भाजपाई मेयर अर्थात नगर परिषद अध्यक्ष होने से विकास प्रभावित होता है।


Body:गोड्डा के दौरे पर पहुचे भाजपा सांसद निशीकांत दुबे ने जिले में कई योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया ।इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरे लोक सभा क्षेत्र में तेजी विकास हो रहा है।लेकिन कई बार विकास अलग अलग दलों के प्रतिनिधि होने से प्रभावित होते है।
गौरतलब हो कि गोड्डा लोक सभा अंतर्गत देवघर शहर बजी आता है।ऐसे में सांसद निशीकांत दुबे ने कहा लोग उन पर कई बार आरोप लगाते है वे देवघर का ज्यादा विकास करते है और गोड्डा की उपेक्षा करते है।जबकि संसद के अनुसार उन्होंने विकास योजनाओं में देवघर की तुलना में छोड़ा को ज्यादा राशि दी।
उन्होंने गोड्डा में काम विकास के परिप्रेक्ष्य पर तर्क देते हुए कहा एक दल के प्रतिनिधि होने विकास तेजी से होता है।केंद्र व राज्य के साथ देवघर में उनके दल के मेयर है इस कारण किसी योजना में आपसी सहमति आसानी से बनती है।वही दूसरी ओर गोड्डा में स्थिति उलट है।जहां गैर भाजपाई मेयर (नगर परिषद अध्यक्ष) है।इस कारण विकास में बाधा होती है।जबकि इससे पूर्व ऐसा नही था।
bt-निशीकांत दुबे-एमपी गोड्डा


Conclusion:भले ही सने विधान सभा चुनाव हो लेकिन गोड्डा लोकसभा में सांसद के साथ ,गोड्डा का बिधायक बजी भाजपा से है।लेकिन गैर भाजपाई नगर परिषद अध्यक्ष को सांसद पचा नही पा रहे है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.